ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना वायरस के डर से सिनेमा हॉल को किया गया बंद

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना वायरस की वजह से डीजल लोकोमोटिव वर्कशॉप में स्थित सिनेमा हॉल के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर संचालित होने वाली सुविधाओं जहां भीड़ होती हो उन्हें बंद किया गया है. साथ ही स्कूलों को भी बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 11:39 PM IST

कोरोना वायरस का डर
कोरोना वायरस की वजह से स्कूल और सिनेमा हॉल बंद.

वाराणसी: देश में कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगों के अंदर डर बना हुआ है. सरकार भी इस वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने और कई सार्वजनिक स्थानों जैसे सिनेमा हॉल या अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों को बंद करने का काम कर रही है.

कोरोना वायरस की वजह से स्कूल और सिनेमा हॉल बंद.
इस क्रम में गुरुवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी कोरोना के डर से डीजल लोकोमोटिव वर्कशॉप में स्थित सिनेमा हॉल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है.

स्कूलों को बंद करने के आदेश
दरअसल चाइना में फैले कोरोना वायरस भारत में भी अपने पांव पसार रहा है. अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद दिल्ली समेत कई जगहों पर सिनेमा हॉल के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर संचालित होने वाली सुविधाएं जहां भीड़ होती हो उन्हें बंद करने का काम किया जा रहा है. स्कूलों को भी बंद करने के आदेश कई जिलों में जारी किए गए है. इन सबके बीच डीजल लोकोमोटिव वर्कशॉप में स्थित सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया है.

सिनेमा हॉल भी किए गए बंद
सिनेमा हॉल बंद किए जाने के बाद बाकायदा हॉल के बाहर पोस्टर और बोर्ड लगा दिया गया दिए है कि 13 मार्च से अगले आदेश तक सिनेमा हॉल बंद रहेगा. इस बारे में डीडब्लूआई के पीआरओ ने इसकी पुष्टि भी की है. यहां के स्टाफ ने भी बताया है कि ऊपर से आए आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है और अगले आदेश तक सिनेमा हॉल बंद रहेगा.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: बिहार के उपमुख्यमंत्री गंगा आरती में हुए शामिल, विजिटर बुक में लिखी यह बात

वाराणसी: देश में कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगों के अंदर डर बना हुआ है. सरकार भी इस वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने और कई सार्वजनिक स्थानों जैसे सिनेमा हॉल या अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों को बंद करने का काम कर रही है.

कोरोना वायरस की वजह से स्कूल और सिनेमा हॉल बंद.
इस क्रम में गुरुवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी कोरोना के डर से डीजल लोकोमोटिव वर्कशॉप में स्थित सिनेमा हॉल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है.

स्कूलों को बंद करने के आदेश
दरअसल चाइना में फैले कोरोना वायरस भारत में भी अपने पांव पसार रहा है. अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद दिल्ली समेत कई जगहों पर सिनेमा हॉल के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर संचालित होने वाली सुविधाएं जहां भीड़ होती हो उन्हें बंद करने का काम किया जा रहा है. स्कूलों को भी बंद करने के आदेश कई जिलों में जारी किए गए है. इन सबके बीच डीजल लोकोमोटिव वर्कशॉप में स्थित सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया है.

सिनेमा हॉल भी किए गए बंद
सिनेमा हॉल बंद किए जाने के बाद बाकायदा हॉल के बाहर पोस्टर और बोर्ड लगा दिया गया दिए है कि 13 मार्च से अगले आदेश तक सिनेमा हॉल बंद रहेगा. इस बारे में डीडब्लूआई के पीआरओ ने इसकी पुष्टि भी की है. यहां के स्टाफ ने भी बताया है कि ऊपर से आए आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है और अगले आदेश तक सिनेमा हॉल बंद रहेगा.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: बिहार के उपमुख्यमंत्री गंगा आरती में हुए शामिल, विजिटर बुक में लिखी यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.