वाराणसी : (IIT BHU) आईआईटी बीएचयू के मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के पुरातन छात्र और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के पिता आदित्य कुमार अवस्थी की स्मृति में इंडोमेंट अवार्ड की घोषणा मंगलवार को की गई. इस अवार्ड के तहत हर साल मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में मेधावी छात्र को एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
वाराणसी के भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मेटलर्जीकल इंजीनियरिंग विभाग के 1949 बैच के पुरा छात्र स्वर्गीय आदित्य कुमार अवस्थी की स्मृति में उनके तीन पुत्रों अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, मनीष कुमार अवस्थी, बीटेक आईआईटी कानपुर और आशीष कुमार अवस्थी, निदेशक, आईबीएम, अमेरिका व उनके परिवार की तरफ से ’’आदित्य कुमार अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड’’ देने की घोषणा की गई. इसके लिए अवनीश कुमार अवस्थी व उनके परिवार की तरफ से संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन को 20 लाख रूपये का चेक समग्र निधि (कार्पस मनी) के रूप में सौंपा गया. इस निधि से प्रतिवर्ष प्राप्त 1 लाख रूपये की धनराशि का यह पुरस्कार मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक के अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को दिया जाएगा. (IIT BHU) आईआईटी बीएचयू के एनी बेसेंट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अवनीश अवस्थी ने कहा- अगले साल से छात्राओं को भी पुरस्कार दिया जाएगा.
संस्थान स्थित एनी बेसेंट लेक्चर थियेटर प्रांगण में ’’आदित्य कुमार अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड’’ की शुरूआत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, तदोपरांत पुरा छात्र स्वर्गीय आदित्य कुमार अवस्थी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. इसके पश्चात मंच कला संकाय, बीएचयू की वोकल विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ संगीता पंडित व उनकी शोध छात्राओं ने कुलगीत गाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने मंचासीन अतिथियों राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व विधायक (शहर दक्षिणी) डाॅ नीलकंठ तिवारी, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, आशीष कुमार अवस्थी को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न और उत्तरीय देकर सम्मानित किया.
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा-
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इसी वर्ष 10 मई को पिताजी का निधन हो गया. इसके बाद पूरे परिवार ने पिताजी की स्मृृति में इस इंडोमेंट अवार्ड के संबंध में विचार किया गया, जिससे छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके. उन्होंने महिला सशक्तिकरण में एक और आयाम देने के लिए आईआईटी(बीएचयू) में अगले वर्ष मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की छात्राओं के लिए भी पुरस्कार दिलवाने की घोषणा की. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि पुरा छात्र संस्थान की सबसे बड़ी पूंजी हैं. संस्थान पूरे विश्व भर में फैले अपने पुरा छात्रों से लगातार संपर्क कर रहा है, ताकि उनके अनुभवों और ज्ञान को वर्तमान छात्रों के साथ साझा कर सकें. उन्होंने बताया कि विश्व के विभिन्न कोनों से लगभग 16 पुरा छात्र वर्तमान के छात्रों को विभिन्न कोर्स को पढ़ा भी रहे हैं, और उनसे अपने अनुभव साझा कर रहे हैं.
प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को मिलेगा फायदा
श्री आदित्य कुमार अवस्थी स्मृति पुरस्कार' मेटलर्जी विभाग के अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को दिया जाएगा. इसके साथ ही साथ शोध करने वाली छात्राओं को अलग से सहायता प्रदान की जाएगी. अवनीश अवस्थी के पिता स्वर्गीय आदित्य अवस्थी ने बीएचयू के माइनिंग एन्ड मेटलर्जी विभाग से ही इंजीनियरिंग की डिग्री, 1949 में हासिल की थी. इस मौके पर अवनीश अवस्थी सभी परिवारजन के अलावा प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री निलकंठ तिवारी समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
बोले अवनीश अवस्थी- है बेहद भावुक क्षण
इस मौके पर अवनीश अवस्थी ने कहा कि आज मन भावुक भी है और बेहद खुश भी है, क्योंकि मेरे पिताजी ने जिस जगह से अपने भविष्य की शुरुआत करने का प्रयास शुरू किया, आज वहां से मैं उन बच्चों के लिए कुछ करने जा रहा हूं, जो आगे आने वाले भविष्य में कुछ बेहतर करना चाह रहे हैं. निश्चित तौर पर यह स्कॉलरशिप उन बच्चों को सही दिशा दिखाते हुए उनका मार्ग प्रशस्त करेगी जो हम सभी भाइयों के लिए बेहद सौभाग्य का क्षण होगा.
इसे भी पढे़ं- Meerut Sports University: मेजर ध्यानचंद खेल विवि के लिए भूमि स्वीकृत, पीपीपी मॉडल के तहत होगा निर्माण
बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के धर्मार्थ कार्य, पर्यटन राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा कि भारतीय परंपरा में पितृ ऋण का बड़ा महत्व है. अवस्थी परिवार के सदस्यों ने इस ऋण को एक मेधावी छात्र को स्कॉलरशिप देने के रूप में चुकाने का जो फैसला लिया है, वह पहल अविस्मरणीय हैं.
इस अवसर पर आईजी रेंज वाराणसी एसके भगत, एडीजी वाराणसी बृजभूषण, पुलिस कमिश्नर श्री ए सतीश गणेश, मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, महंत, संकटमोचन मंदिर और इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र, अधिष्ठाता रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोफेसर राजीव प्रकाश, अधिष्ठाता शैक्षणिक कार्य प्रोफेसर एसबी द्विवेदी, सह अधिष्ठाता प्रोफेसर एसके दूबे, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनील मोहन, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के शोध छात्र आदि उपस्थित रहे.