वाराणसी : नागरिकता संशोधन कानून का राजनीतिक पार्टियां लगातार विरोध कर रही हैं. कांग्रेस इस कानून के खिलाफ है. इसी के तहत वाराणसी के शास्त्रीय घाट पर सर्वदलीय बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया. यहां सभी दलों ने सरकार के इस फैसले को तानाशाही करार देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अपने कृत्यों से भारत के लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है. इसको हम सभी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार
बैठक में शामिल लोगों का कहना है कि पिछले दिनों CAA का विरोध करने पर जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था, वह लोग बेकसूर हैं. उन्हें सरासर फंसाने का काम किया जा रहा है. ये सरकार तानाशाहियों की सरकार है. वहीं उनका कहना है कि संविधान में सभी लोगों को अपनी आवाज बुलंद करने का अधिकार प्राप्त है, लेकिन सरकार लोकतंत्र की हत्या करने के साथ ही लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है. वहीं पुलिस प्रशासन बेकसूर लोगों को जेल में डाल रहा है.