वाराणसी: कैंट थाना अंतर्गत हुकुलगंज क्षेत्र में लूट की नीयत से दुकान में घुसे बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी सतीश चंद्र सेठ को गोली मार दी. व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद अपराधी दुकान में रखी लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- मामला जिले की कैंट थाना अंतर्गत हुकुलगंज क्षेत्र का है.
- आरती ज्वेलर्स के मालिक सतीश चंद्र सेठ अपनी ज्वेलरी की दुकान में बैठे थे.
- उसी समय बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सतीश को गोली मार दी.
- फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर सारे तथ्यों की जानकारी ले रही है और घर वालों को सहानुभूति दे रही है.
- मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस को बताने के बाद भी पुलिस देरी से मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: पुलिस ने बवालियों के पोस्टर जारी कर की ये अपील
इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या कैसे हुई और इसमें किस हथियार का प्रयोग किया यह अभी जांच का विषय है. जांच के बाद सारी स्थिति सामने आ जाएगी.