वाराणसीः चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने दुनिया को दहशत में डाल रखा है. कोरोना के इस नए खतरे के बीच इस बार क्रिसमस का पर्व (Christmas celebration in Varanasi) मनाया जा रहा है. क्रिसमस के इस पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. शहर के चर्च भी पूरी तरह सज गए हैं. ऐसे में क्रिसमस की रौनक के बीच एक दुकान पर सजे सेंटा क्लॉज मास्क पहनकर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं.
वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में स्थित एक दुकान पर मास्क पहने सेंटा क्लॉज का यह खास स्टैच्यू लोगों को खूब भा रहा है. सेंटा क्लॉज एक हाथ में सेनेटाइजर तो दूसरे में कोरोना से बचाव की तमाम जानकारियां दे रहा है. जिसका पालन लोग कोरोना से बचाव के उपाय के लिए कर सकते हैं. इसमें मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल के साथ दो गज की दूरी और बार-बार हाथ धोने की बातें सेंटा लोगों को बता रहे हैं. दुकान पर सेंटा के माध्यम से कोरोना से बचाव की चर्चा क्षेत्र में हो रही है.आते-जाते लोगों की नजर जरूर एक बार सेंटा क्लॉज पर पड़ रही है. लोग वहां रूककर सेंटा के हाथों के संदेश को जरूर पढ़ रहे हैं. वहीं, मास्क और सेनेटाइजर को लेकर जागरूक भी हो रहे हैं.
दुकानदार अशोक कुमार गोगिया ने बताया कि रविवार को 25 दिसंबर को क्रिसमस है. कोरोना आने की वजह से त्यौहार में कुछ फर्क पड़ा है. त्यौहार को मास्क पहनकर मनाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. उन्होंने कहा यह सेंटा का समय है और कोई अच्छा संदेश दे सकता है तो वो सेंटा जी है. उनका पूरा-पूरा संदेश है कि मेरे समय में कोरोना आया है तो इसे जल्द से जल्द भगाओ और सुरक्षित रहो.
यह भी पढ़ें- वर्ष 2023 में मदरसों में होने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी, जुमे को ही रहेगा साप्ताहिक अवकाश