वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. गुरुवार को बदलहाल सड़कों को लेकर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का मानना है कि जिस तरीके से सड़कें बेहाल हुई हैं, उसे देखते हुए कहीं न कहीं अब सड़कों पर किसानी करना उचित होगा. क्योंकि गड्ढों में पानी है पानी में ही धान की रोपाई की जाती है. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त सड़क होने की बात बार-बार दोहराती रही है. वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक भी ऐसी सड़क नहीं जो गढ्ढा मुक्त हो.
सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का दावा फेल
लोहिया वाहिनी अध्यक्ष दीपचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कहा कि मात्र 100 दिनों में ही पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा, जबकि सच्चाई यह है कि प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त न होकर गड्ढा युक्त हो गई हैं. सरकार की लापरवाही के कारण उक्त गड्ढों में गिरकर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
बदहाल सड़कों के खिलाफ सपाई पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के नारा " जय जवान , जय किसान " को याद करते हुए गड्ढों वाली सड़क पर धान रोपाई कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की घोषणा के बाद जिले में कई सड़कें ऐसी चिह्नित की गई थीं, जिन्हें गड्ढा मुक्त किया जाना था.
हालांकि जिले में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा भी किया जा चुका है. इसके बाद भी कई महत्वपूर्ण सड़कें अभी भी जर्जर और गड्ढा युक्त रह गई हैं. ऐसे में कई बार लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. वहीं कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़कों को नहीं बनाया गया.
सपा के लोहिया वाहिनी अध्यक्ष दीप चंद गुप्ता ने कहा कि जब तक काशी की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं होंगी और प्रदेश सरकार भोली-भाली जनता पर ध्यान नहीं देगी, तब तक हमारा इसी तरह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.