ETV Bharat / state

ओवैसी के दौरे पर अखिलेश का जवाब, कहा- 'समाजवादियों का गढ़ है आजमगढ़'

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 1:10 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वाराणसी पहुंचने के बाद भाजपा पर जमकर हमला बोला. वहीं ओवैसी के दौरे पर गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सपा का आजमगढ़ से पुराना रिश्ता है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज वाराणसी पहुंचे. यहां से वह जौनपुर के लिए रवाना हुए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर किसान आंदोलन से लेकर वैक्सीन के रख-रखाव और इसको लगाए जाने की तैयारी के ऊपर सवाल उठाया. उन्होंने ओवैसी के पूर्वांचल दौरे पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि आजमगढ़ समाजवादियों का गढ़ है और लोग समाजवादी पार्टी को चाहते हैं.

वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव.

कृषि कानून वापस ले सरकार

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों और नौजवानों के साथ किसानों की लड़ाई लड़ रही है और लड़ती रहेगी. किसी के साथ अन्याय न हो, वह रास्ता समाजवादी पार्टी अपनाती है. धरने और आंदोलन पर बैठे किसानों की बात अगर भारतीय जनता पार्टी नहीं मान रही है, तो सुप्रीम कोर्ट की बात उन्हें माननी चाहिए. अखिलेश ने कहा कि सरकार को तुरंत कृषि बिल वापस लेना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा था कि आय दोगुनी हो जाएगी. अगर किसान एमएसपी मांग रहे हैं, तो यह भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी बनती है कि वह एमएसपी दें, जिससे किसानों की आय दोगनी हो.

ओवैसी के दौरे पर दिया जवाब

अखिलेश यादव के पूर्वांचल पहुंचने से पहले हैदराबाद से एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी पूर्वांचल दौरे पर पहुंचे. इसे लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ की जनता समाजवादी परिवार है और हमारा आज का रिश्ता आजमगढ़ से नहीं है. जब मैं राजनीति में नहीं था, तब से आजमगढ़ का रिश्ता समाजवादियों से रहा है. नेताजी से लेकर समाजवादियों के साथ आजमगढ़ की जनता रही है. यह उत्तर प्रदेश है और उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहती है. उत्तर प्रदेश की जनता और हर वर्ग के लोग भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहते हैं. उन्हें हटाने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

बीजेपी है सबसे बड़ी झूठी पार्टी

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती पूरे देश का युवा मना रहा है. समाजवादी युवा पूरे यूपी और हर जगह उन्हें याद कर रहे हैं. विवेकानंद जी को नमन किया जा रहा है. उन्होंने धर्म के बारे में पूरे दुनिया में बताया, उन्होंने यह भी बताया कि भारत की धरती पर धर्म बहुत है. यहां रोजी रोटी और रोजगार की जरूरत है. आज उनकी जयंती पर यह सबसे बड़ा संकल्प होगा कि जो सरकार बने वह रोजी-रोटी और लोगों को रोजगार कैसे मिले, इस दिशा में काम करे. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से बड़ी झूठी पार्टी कोई नहीं है. भारतीय जनता पार्टी से अच्छा झूठ कोई नहीं बोलता.

गरीबों को मुफ्त वैक्सीन कब मिलेगी?

वैक्सीन को लेकर अखिलेश ने बोला कि मुझे नहीं पता कि वैक्सीन का प्रोटोकॉल क्या है. उसका प्रोटोकोल सरकार तय करेगी, लेकिन सरकार यह बताए कि वैक्सीन गरीबों को कब तक लग जाएगी. गरीबों को फ्री में वैक्सीन कब तक मिलेगी यह सरकार को बताना होगा. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि सरकार पहले यह बताए कि गरीबों को यह वैक्सीन फ्री में कब लगेगी. पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में वैक्सीन के लिए कितना बजट दिया गया है यह सरकार बताए. क्या पर्याप्त बजट सरकार ने रिलीज कर दिया है. वैक्सीन को लेकर क्या पूरी ट्रेनिंग कंप्लीट हो चुकी है. इसके रखरखाव की क्या व्यवस्था है.

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज वाराणसी पहुंचे. यहां से वह जौनपुर के लिए रवाना हुए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर किसान आंदोलन से लेकर वैक्सीन के रख-रखाव और इसको लगाए जाने की तैयारी के ऊपर सवाल उठाया. उन्होंने ओवैसी के पूर्वांचल दौरे पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि आजमगढ़ समाजवादियों का गढ़ है और लोग समाजवादी पार्टी को चाहते हैं.

वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव.

कृषि कानून वापस ले सरकार

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों और नौजवानों के साथ किसानों की लड़ाई लड़ रही है और लड़ती रहेगी. किसी के साथ अन्याय न हो, वह रास्ता समाजवादी पार्टी अपनाती है. धरने और आंदोलन पर बैठे किसानों की बात अगर भारतीय जनता पार्टी नहीं मान रही है, तो सुप्रीम कोर्ट की बात उन्हें माननी चाहिए. अखिलेश ने कहा कि सरकार को तुरंत कृषि बिल वापस लेना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा था कि आय दोगुनी हो जाएगी. अगर किसान एमएसपी मांग रहे हैं, तो यह भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी बनती है कि वह एमएसपी दें, जिससे किसानों की आय दोगनी हो.

ओवैसी के दौरे पर दिया जवाब

अखिलेश यादव के पूर्वांचल पहुंचने से पहले हैदराबाद से एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी पूर्वांचल दौरे पर पहुंचे. इसे लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ की जनता समाजवादी परिवार है और हमारा आज का रिश्ता आजमगढ़ से नहीं है. जब मैं राजनीति में नहीं था, तब से आजमगढ़ का रिश्ता समाजवादियों से रहा है. नेताजी से लेकर समाजवादियों के साथ आजमगढ़ की जनता रही है. यह उत्तर प्रदेश है और उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहती है. उत्तर प्रदेश की जनता और हर वर्ग के लोग भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहते हैं. उन्हें हटाने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

बीजेपी है सबसे बड़ी झूठी पार्टी

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती पूरे देश का युवा मना रहा है. समाजवादी युवा पूरे यूपी और हर जगह उन्हें याद कर रहे हैं. विवेकानंद जी को नमन किया जा रहा है. उन्होंने धर्म के बारे में पूरे दुनिया में बताया, उन्होंने यह भी बताया कि भारत की धरती पर धर्म बहुत है. यहां रोजी रोटी और रोजगार की जरूरत है. आज उनकी जयंती पर यह सबसे बड़ा संकल्प होगा कि जो सरकार बने वह रोजी-रोटी और लोगों को रोजगार कैसे मिले, इस दिशा में काम करे. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से बड़ी झूठी पार्टी कोई नहीं है. भारतीय जनता पार्टी से अच्छा झूठ कोई नहीं बोलता.

गरीबों को मुफ्त वैक्सीन कब मिलेगी?

वैक्सीन को लेकर अखिलेश ने बोला कि मुझे नहीं पता कि वैक्सीन का प्रोटोकॉल क्या है. उसका प्रोटोकोल सरकार तय करेगी, लेकिन सरकार यह बताए कि वैक्सीन गरीबों को कब तक लग जाएगी. गरीबों को फ्री में वैक्सीन कब तक मिलेगी यह सरकार को बताना होगा. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि सरकार पहले यह बताए कि गरीबों को यह वैक्सीन फ्री में कब लगेगी. पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में वैक्सीन के लिए कितना बजट दिया गया है यह सरकार बताए. क्या पर्याप्त बजट सरकार ने रिलीज कर दिया है. वैक्सीन को लेकर क्या पूरी ट्रेनिंग कंप्लीट हो चुकी है. इसके रखरखाव की क्या व्यवस्था है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.