वाराणसीः कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए सड़कों पर नुकीली कील की चादर लगा दी है. जिसका विरोध विपक्ष सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा किया जा रहा. इस पर आक्रोशित समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने अपने आवास के अंदर नुकीली कील लगा कर बैरिकेडिंग कर दी है.
किसान आंदोलन का किया समर्थन
समाजवादी पार्टी से पूर्व पार्षद अपने परिवार के साथ किसानों के समर्थन में खड़े हो गए हैं. उन्होंने अपने दरवाजे पर एक पोस्टर भी लगा दिया है, जिस पर लिखा है- नो एंट्री बीजेपी. रविकांत विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने घर के मुख्य द्वार पर जबरदस्त किलेबंदी की है. इस किलेबंदी में लोहे की रॉड, कटीले तार, सीमेंट का डिवाइडर को शामिल किया गया है.
दिल्ली की तरह घर पर की किलेबंदी
पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने बताया कि आज दिल्ली में किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने उनके राहों में किलेबंदी की है. यह मेरा घर है. यह एक प्राइवेट कैंपस है. मेरे घर में कोई भाजपा का नेता न आ जाए इसलिए हमने भी किलेबंदी की है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश की पूरी जनता यही किलेबंदी अपने घर के बाहर करेगी. ताकि कोई भाजपा का नेता या कार्यकर्ता उनके घर में प्रवेश न कर पाए क्योंकि जैसी करनी वैसी भरनी.