वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सामाजिक संस्था क्रांति फाउंडेशन के सदस्य अपने सांसद को आरटीआई वाली राखी भेंट करेंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.
प्रधानमंत्री को भेजी जाएगी आरटीआई वाली राखी-
- कुसुम पैलेस के पास कालू पीर बाबा मंदिर में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने मिलकर इस राखी को बनाया है.
- यह राखी आज प्रधानमंत्री को भेंट की जाएगी.
- यह राखी सभी राजनैतिक दलों को आरटीआई के दायरे में लाने के लिए एक संदेश देगी.
- क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश के तमाम राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई के दायरे में लाने की मांग की है.
आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में उनकी बहनों ने आरटीआई वाली राखी बनाई है, जो प्रधानमंत्री को भेंट की जाएगी, हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री जिस तरह बड़े फैसले ले रहे हैं. उसी तरह सभी राजनीतिक दलों को आरटीआई के दायरे में लाना चाहिए.
-इंजीनियर राहुल कुमार सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांति फाउंडेशन