ETV Bharat / state

RSS के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने वाराणसी में फहराया तिरंगा

वाराणसी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने 15 अगस्त पर तिरंगा ध्वज को फहराया. इस अवसर पर सुरेश भैयाजी ने आत्मनिर्भर भारत के बारे में बात भी की.

भैयाजी जोशी ने किया संबोधित.
भैयाजी जोशी ने किया संबोधित.
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 1:59 PM IST

वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी तंत्र पर चलने वाला भारत खड़ा करने की आवश्यकता है. जिस तरीके से भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, उसके बाद पूरे विश्व की निगाहें भारत की ओर हैं.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने रोहनिया स्थित सुरभि शोध संस्थान के परिसर में तिरंगाध्वज फहराया. इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश ने जिस तरह एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ रखी है, वह काफी सराहनीय है. अब विश्व की नजरें केवल भारत पर टिकी हैं. जल्द ही वह समय आएगा, जब भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा.

सुरेश भैयाजी जोशी ने किया संबोधित.

संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी शुक्रवार की देर शाम वाराणसी पहुंचे. वे यहां दो दिवसीय काशी प्रवास के दौरान संघ के वार्षिक बैठक में स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन देंगे. इस बैठक में सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, दत्तात्रेय होसबोले, क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार समेत काशी प्रान्त की प्रान्तकारिणी व गतिविधि प्रमुख हिस्सा लेंगे. यह बैठक संघ के नियमित क्रम का हिस्सा है. इसमें वर्ष भर के कार्यों की समीक्षा होती है और अगले साल की रणनीति तैयार की जाती है. बैठक की शुरुआत ध्वज वंदना से होगी.

वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी तंत्र पर चलने वाला भारत खड़ा करने की आवश्यकता है. जिस तरीके से भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, उसके बाद पूरे विश्व की निगाहें भारत की ओर हैं.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने रोहनिया स्थित सुरभि शोध संस्थान के परिसर में तिरंगाध्वज फहराया. इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश ने जिस तरह एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ रखी है, वह काफी सराहनीय है. अब विश्व की नजरें केवल भारत पर टिकी हैं. जल्द ही वह समय आएगा, जब भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा.

सुरेश भैयाजी जोशी ने किया संबोधित.

संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी शुक्रवार की देर शाम वाराणसी पहुंचे. वे यहां दो दिवसीय काशी प्रवास के दौरान संघ के वार्षिक बैठक में स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन देंगे. इस बैठक में सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, दत्तात्रेय होसबोले, क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार समेत काशी प्रान्त की प्रान्तकारिणी व गतिविधि प्रमुख हिस्सा लेंगे. यह बैठक संघ के नियमित क्रम का हिस्सा है. इसमें वर्ष भर के कार्यों की समीक्षा होती है और अगले साल की रणनीति तैयार की जाती है. बैठक की शुरुआत ध्वज वंदना से होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.