वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य इंद्रेश कुमार कंगना के समर्थन में खड़े नजर आए. वाराणसी पहुंचे इंद्रेश कुमार ने कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलाए जाने से लेकर इस्तेमाल की जा रही भाषा पर गहरी नाराजगी जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि महिलाओं का सम्मान प्रत्येक सरकार औऱ प्रत्येक राजनेता का पहला कर्तव्य होना चाहिए. इसके लिए जिन लोगों ने दी कंगना के साथ ऐसा किया है, उन्हें तत्काल उनसे माफी मांगनी चाहिए.
वाराणसी में आरएसएस के सदस्य इंद्रेश कुमार ने साधु-संतों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कंगना रनौत के मुद्दे पर कहा कि नारी के साथ कभी अपशब्द या दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. यह हमेशा अमानवीय होता है. नारी जाति का संम्मान राजनेता का राजनीतिक कर्तव्य होता है. पूरा मीडिया कंगना के साथ खड़ा है. उसे कौन तंग करेगा. जिन्होंने कंगना का अपमान किया है, उन्हें क्षमा याचना करना चाहिए.
इसके अलावा चीन पर उन्होंने कहा कि चीन की सीमा चीन की दीवार है बाकी सब उसका विस्तारवाद है. कोरोना वायरस चीन का बायलोजिकल वेपन है. इस वायरस ने लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. चीन ने दूसरा हमला बाजार में घटिया उत्पाद उतारकर किया है और चीन का तीसरा हमला सैन्य कार्रवाई द्वारा जमीन कब्जा करना है. अब भारत लागतार चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. चीन इसे समझ चुका है.