ETV Bharat / state

चोरी करने वालों पर लगेगी लगाम, काशी के लाल ने बनाया अनोखा यंत्र

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 11:03 PM IST

वाराणसी के एक युवक ने चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एक अनोखा यंत्र बनाया है. युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया से प्रेरित होकर लोगों की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया है. इस डिवाइस के माध्यम से लोगों के घरों में होने वाली चोरी पर लगाम लगेगी.

रोहित के यंत्र से रुकेगी चोरी
रोहित के यंत्र से रुकेगी चोरी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया से प्रेरित होकर काशी के 16 वर्षीय छात्र ने एक अनोखा यंत्र बनाया है. इससे घरों में कोई ना होने पर भी चोरी की वारदातों पर रोक लगाया जा सकता है. इस यंत्र में लगे मोशन डिवाइस और ट्रांसमीटर की मदद से घर में घुसे चोर को पकड़ा जा सकता है. इस डिवाइस के माध्यम से चोरो के घर में घुसते ही 3-5 नंबरों पर फोन जाएगा. जिससे लोग अलर्ट हो जाएंगे.

यंत्र से रुकेगी चोरी.

चोरी पर लगेगी अब लगाम

बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए 11वीं क्लास में पढ़ने वाले रोहित ने एक स्मार्ट डिवाइस बनाई है. स्मार्ट डिवाइस में दो अलग तरह के डिवाइस हैं. एक मोशन सेंसर लगा है तो दूसरा ट्रांसमीटर है. मोशन ट्रांसमीटर के एक्टिव होने पर यदि कोई घर में आता है तो इसमें फीड 3-5 नम्बर पर कॉल चली जाती है. फोन रिसीव करने पर घर में हो रही रही एक्टिविटी कि साउंड फोन के माध्यम से सुनाई देगी. जिससे आप आसानी से पता लगा लगेंगे की आपके न रहने पर आपके घर में कौन घुसा है.

ह्यूमन सेंसर के माध्यम से 3-4 नम्बर पर करता है कॉल

रोहित ने बताया कि ये सेंसर डिवाइस ह्यूमन सेंसर पर काम करता है. जैसे ही इस डिवाइस को एक्टिवेट किया जाएगा, तुरंत घर, दुकान या किसी अन्य जगह पर ह्यूमन मोशन के होते ही 3-4 नम्बर पर कॉल चला जाएगा. जिससे लोग अलर्ट हो जाएंगे.

तीन से साढ़े तीन हजार रुपये की आती है लागत

रोहित ने बताया कि इसे बनाने में 5-6 महीने का समय लगा है. इस डिवाइस को बनाने में 3000 से 3500 रुपये की लागत आई है. इसको बनाने के लिए 4-5 लोगों की जरूरत होती है. इसमें ट्रांसमीटर एवं रिसीवर लगे हुए हैं.

चोरी की घटनाओं को देखते हुए बनाया स्मार्ट गॉर्ड
रोहित ने बताया कि चोरी की घटनाओं को देखते हुए इसे बनाया गया है. इसे दुकानों और घरों में लगाया जा सकता है. जिससे दुकान पर किसी के ना रहने पर यह अलर्ट करने का काम करेगा. रोहित ने आगे बताया कि अगले चरण में हम लोग इसमें वीडियोकैप्चर डिवाइस बनाने की तैयारी कर रहे हैं. अभी तक यह सिर्फ ऑडियो के माध्यम से ही सूचनाएं देने में सक्षम हैं.

घर में इंट्री करने पर करता है अलर्ट

आशीष सिंह ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान घर के अंदर जाने पर इस डिवाइस में एक नीली बत्ती जलती हुई दिखाई दी. उसके बाद इसमें फीड नबंर पर कॉल चला गया. इस चीज से हम लोग बिल्कुल अनजान थे. हमारे मित्र को फोन चला गया और पूरी सूचनाएं उनको मिलने लगी.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया से प्रेरित होकर काशी के 16 वर्षीय छात्र ने एक अनोखा यंत्र बनाया है. इससे घरों में कोई ना होने पर भी चोरी की वारदातों पर रोक लगाया जा सकता है. इस यंत्र में लगे मोशन डिवाइस और ट्रांसमीटर की मदद से घर में घुसे चोर को पकड़ा जा सकता है. इस डिवाइस के माध्यम से चोरो के घर में घुसते ही 3-5 नंबरों पर फोन जाएगा. जिससे लोग अलर्ट हो जाएंगे.

यंत्र से रुकेगी चोरी.

चोरी पर लगेगी अब लगाम

बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए 11वीं क्लास में पढ़ने वाले रोहित ने एक स्मार्ट डिवाइस बनाई है. स्मार्ट डिवाइस में दो अलग तरह के डिवाइस हैं. एक मोशन सेंसर लगा है तो दूसरा ट्रांसमीटर है. मोशन ट्रांसमीटर के एक्टिव होने पर यदि कोई घर में आता है तो इसमें फीड 3-5 नम्बर पर कॉल चली जाती है. फोन रिसीव करने पर घर में हो रही रही एक्टिविटी कि साउंड फोन के माध्यम से सुनाई देगी. जिससे आप आसानी से पता लगा लगेंगे की आपके न रहने पर आपके घर में कौन घुसा है.

ह्यूमन सेंसर के माध्यम से 3-4 नम्बर पर करता है कॉल

रोहित ने बताया कि ये सेंसर डिवाइस ह्यूमन सेंसर पर काम करता है. जैसे ही इस डिवाइस को एक्टिवेट किया जाएगा, तुरंत घर, दुकान या किसी अन्य जगह पर ह्यूमन मोशन के होते ही 3-4 नम्बर पर कॉल चला जाएगा. जिससे लोग अलर्ट हो जाएंगे.

तीन से साढ़े तीन हजार रुपये की आती है लागत

रोहित ने बताया कि इसे बनाने में 5-6 महीने का समय लगा है. इस डिवाइस को बनाने में 3000 से 3500 रुपये की लागत आई है. इसको बनाने के लिए 4-5 लोगों की जरूरत होती है. इसमें ट्रांसमीटर एवं रिसीवर लगे हुए हैं.

चोरी की घटनाओं को देखते हुए बनाया स्मार्ट गॉर्ड
रोहित ने बताया कि चोरी की घटनाओं को देखते हुए इसे बनाया गया है. इसे दुकानों और घरों में लगाया जा सकता है. जिससे दुकान पर किसी के ना रहने पर यह अलर्ट करने का काम करेगा. रोहित ने आगे बताया कि अगले चरण में हम लोग इसमें वीडियोकैप्चर डिवाइस बनाने की तैयारी कर रहे हैं. अभी तक यह सिर्फ ऑडियो के माध्यम से ही सूचनाएं देने में सक्षम हैं.

घर में इंट्री करने पर करता है अलर्ट

आशीष सिंह ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान घर के अंदर जाने पर इस डिवाइस में एक नीली बत्ती जलती हुई दिखाई दी. उसके बाद इसमें फीड नबंर पर कॉल चला गया. इस चीज से हम लोग बिल्कुल अनजान थे. हमारे मित्र को फोन चला गया और पूरी सूचनाएं उनको मिलने लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.