ETV Bharat / state

सड़क किनारे सब्जी बेच रही दो लड़कियों को कार ने कुचला, गुस्साई भीड़ ने वाहन को किया आग के हवाले - वाराणसी में सड़क हादसा

वाराणसी में सड़क किनारे सब्जियां बेच रही दो लड़कियों ने कार ने कुचल दिया. नशे में धुत चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

road accident in Varanasi
road accident in Varanasi
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 2:36 PM IST

वाराणसीः काशी के सारनाथ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के पहड़िया पेट्रोल पंप के पास एक कार ने सड़क के किनारे सब्जी बेच रही दो लड़कियों को कुचल दिया. हादसे में दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उधर, दुर्घटना से गुस्साई भीड़ ने कार को आग के हवाले कर दिया.

दरअसल, बुलाऊ पटेल के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है. उनकी दोनों बेटियां पूनम और बबिता सब्जी बेचकर परिवार के भरण-पोषण में सहयोग करती थी. शनिवार रात में दोनों लड़कियां पटरी पर बैठकर सब्जी बेच रहीं थीं. इसी दौरान आशापुर की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार दोनों को कुचलते हुए खम्भे से टकरा गई. कार चालक पूरी तरह नशे में धुत था. कार टकराने के बाद भी वह कार में ही पड़ा रहा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया.

दुर्घटना के बाद बच्चियों की हालत देख मौके पर मौजूद क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया. देखते ही पूरी कार जलकर राख हो गई. बीच सड़क पर लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया. एसीपी कैण्ट ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल लड़कियों का हाल जाना. पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, 9 घायल

वाराणसीः काशी के सारनाथ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के पहड़िया पेट्रोल पंप के पास एक कार ने सड़क के किनारे सब्जी बेच रही दो लड़कियों को कुचल दिया. हादसे में दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उधर, दुर्घटना से गुस्साई भीड़ ने कार को आग के हवाले कर दिया.

दरअसल, बुलाऊ पटेल के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है. उनकी दोनों बेटियां पूनम और बबिता सब्जी बेचकर परिवार के भरण-पोषण में सहयोग करती थी. शनिवार रात में दोनों लड़कियां पटरी पर बैठकर सब्जी बेच रहीं थीं. इसी दौरान आशापुर की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार दोनों को कुचलते हुए खम्भे से टकरा गई. कार चालक पूरी तरह नशे में धुत था. कार टकराने के बाद भी वह कार में ही पड़ा रहा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया.

दुर्घटना के बाद बच्चियों की हालत देख मौके पर मौजूद क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया. देखते ही पूरी कार जलकर राख हो गई. बीच सड़क पर लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया. एसीपी कैण्ट ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल लड़कियों का हाल जाना. पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, 9 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.