ETV Bharat / state

काशी में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

यूपी के वाराणसी में कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर रविवार को अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीवी सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

वाराणसी में समीक्षा बैठक
वाराणसी में समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 10:50 PM IST

वाराणसी: अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने रविवार को सर्किट हाउस सभागार में कोरोना से बचाव और वैक्सीनेशन को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीनेशन की समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं.

जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में वैक्सीन प्राप्त होने की संभावना

बैठक में मौजूद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रथम फेज में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन करने के लिए 12,700 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है. जनवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में वैक्सीन प्राप्त होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति को दो बार वैक्सीन लगेगी. पहली बार के बाद 28 दिन पर दोबारा लगेगी. वैक्सीनेशन की टीमें बनाकर प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की भी समुचित व्यवस्था होगी. एक पोर्टल पर वैक्सीनेशन कराने वालों का रिकॉर्ड रहेगा. उसका फॉलोअप होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों के मृत्यु दर में की आ रही है. मॉल, दुकानें, टेम्पो, लॉज में आकस्मिक जांचे भी कराई गई. जिसके बहुत कम लगभग एक प्रतिशत पॉजिटिविटी केस आए हैं जो अच्छा संकेत है. अभी भी जो केस मिलता है उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जांच कराई जा रही है. कोरोना से बचाव के समस्त एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

वाराणसी: अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने रविवार को सर्किट हाउस सभागार में कोरोना से बचाव और वैक्सीनेशन को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीनेशन की समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं.

जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में वैक्सीन प्राप्त होने की संभावना

बैठक में मौजूद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रथम फेज में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन करने के लिए 12,700 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है. जनवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में वैक्सीन प्राप्त होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति को दो बार वैक्सीन लगेगी. पहली बार के बाद 28 दिन पर दोबारा लगेगी. वैक्सीनेशन की टीमें बनाकर प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की भी समुचित व्यवस्था होगी. एक पोर्टल पर वैक्सीनेशन कराने वालों का रिकॉर्ड रहेगा. उसका फॉलोअप होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों के मृत्यु दर में की आ रही है. मॉल, दुकानें, टेम्पो, लॉज में आकस्मिक जांचे भी कराई गई. जिसके बहुत कम लगभग एक प्रतिशत पॉजिटिविटी केस आए हैं जो अच्छा संकेत है. अभी भी जो केस मिलता है उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जांच कराई जा रही है. कोरोना से बचाव के समस्त एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.