संभल हिंसा: UP में जुमा की नमाज के चलते हाई अलर्ट, DGP खुद रख रहे हर जिले पर नजर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 2 hours ago
लखनऊ: यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद यूपी पुलिस ने आज होने वाली जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरों को संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. खासकर सम्भल और उसके आसपास जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों की पुलिस यह सुनिश्चित करे कि नमाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या रोजाना या फिर हर जुमा की ही तरह हो. कहीं भी अतिरिक्त जमावड़ा न होने पाए. इसके अलावा क्षेत्र में बाहरी लोगों के आवागमन पर भी नजर रखी जाए. धर्मगुरुओं और पीस कमेटी के सदस्यों से बातचीत कर ली जाए. डीजीपी ने पुलिस को ड्रोन से संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया की भी सख्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी के निर्देशानुसार, मुख्यालय और जिले स्तर पर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जाए. किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन करने के साथ ही उस अकाउंट को ब्लॉक करवाते हुए पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए.
लखनऊ: यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद यूपी पुलिस ने आज होने वाली जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरों को संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. खासकर सम्भल और उसके आसपास जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों की पुलिस यह सुनिश्चित करे कि नमाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या रोजाना या फिर हर जुमा की ही तरह हो. कहीं भी अतिरिक्त जमावड़ा न होने पाए. इसके अलावा क्षेत्र में बाहरी लोगों के आवागमन पर भी नजर रखी जाए. धर्मगुरुओं और पीस कमेटी के सदस्यों से बातचीत कर ली जाए. डीजीपी ने पुलिस को ड्रोन से संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया की भी सख्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी के निर्देशानुसार, मुख्यालय और जिले स्तर पर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जाए. किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन करने के साथ ही उस अकाउंट को ब्लॉक करवाते हुए पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए.