वाराणसी: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट सामने आ गया है. देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे पेश किया है. 2019-20 के सालाना बजट को वाराणसी के बुद्धिजीवियों ने बहुत सराहा है. वाराणसी के लोगों की मानें तो सरकार की डिजिटल इंडिया पालिसी को अपनाने वालों के लिये यह बजट बेहतरीन साबित हो रहा है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट की बात की जाए तो उनका कहना है कि 2019 का यह बजट छोटे व्यापारियों के साथ साथ सभी सूचीबद्ध कंपनियों के लिए भी एक बेहतरीन बजट साबित होगा.
- वाराणसी के चार्टर्ड अकाउंटेंट से रेल बजट के साथ वार्षिक बजट के बारे में भी बात की.
- उन्होंने बजट को संतुलित व सरल बजट बताया.
- जय प्रवधानी ने बजट में तकनीकी पहलू पर प्रकाश डाला.
- सरकार ने ढाई लाख से हटाकर पांच लाख तक टैक्स की छूट दी.
- मीडिया और एविएशन में एफडीआई बढ़ाने की बात.
- सरकार के मेक इन इंडिया पर खासा बातचीत.
- गरीबों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट.
- वाराणसी इस बजट से बहुत खुश नजर आ रही.
- इसलिये वाराणसी द्वारा इस बजट को फुल मार्क्स दिया गया.