ETV Bharat / state

वाराणसी के 84 घाटों की स्वच्छता के लिए लिया गया संकल्प - वाराणसी समाचार

एक कार्यक्रम में बनारस के 84 घाटों की स्वच्छता के लिए संकल्प लिया गया. 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल और सुजन सामाजिक विकास न्यास ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.

84 घाटों की स्वच्छता के लिए लिया गया संकल्प
84 घाटों की स्वच्छता के लिए लिया गया संकल्प
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:24 AM IST

वाराणसीः 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सृजन सामाजिक विकास न्यास ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें संत रविदास घाट से अस्सी घाट, गंगा महल घाट से तुलसी घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान गंगा नदी की साफ-सफाई के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सिंह ने की.

घाटों की साफ-सफाई करते लोग
घाटों की साफ-सफाई करते लोग

सफाई के लिए किया गया जागरूक

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पूरी गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है. इसकी सफलता के लिए जरूरी है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं, वाणिज्यिक उपक्रम और आम जनमानस भी पूरी ईमानदारी के साथ इससे जुड़े. गंगा नदी के आस-पास रहने वाले हर भारतीय का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि वो इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिस रूप में भी संभव हो, अपना सकारात्मक योगदान करें. हमारी ही गलतियों से पर्यावरण को बहुत अधिक खतरा है. हमने अभी मिलकर प्रयास नहीं किया, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए हम उन्हें एक स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन नहीं दे पाएंगे। इसके बाद 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सुजन सामाजिक विकास न्यास ने बनारस के 84 घाटों की स्वच्छता के लिए संकल्प लिया. इसी को लेकर संत रविदास घाट से अस्सी घाट, गंगा महल होते हुए तुलसीदास घाट तक साफ-सफाई की गई. इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइजेशन किया गया. इस मौके पर त्रिदेव ग्रुप ऑफ कंपनीज के शशांक केजरीवाल, समाजसेवी सुधीर सिंह और दिव्यांग बंधु के डॉक्टर उत्तम ओझा, सीआरपीएफ के जवान और नगर के लोग उपस्थित रहे.

साफ-सफाई के लिए फैलायी गयी जागरूकता
साफ-सफाई के लिए फैलायी गयी जागरूकता

वाराणसीः 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सृजन सामाजिक विकास न्यास ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें संत रविदास घाट से अस्सी घाट, गंगा महल घाट से तुलसी घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान गंगा नदी की साफ-सफाई के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सिंह ने की.

घाटों की साफ-सफाई करते लोग
घाटों की साफ-सफाई करते लोग

सफाई के लिए किया गया जागरूक

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पूरी गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करना एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है. इसकी सफलता के लिए जरूरी है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं, वाणिज्यिक उपक्रम और आम जनमानस भी पूरी ईमानदारी के साथ इससे जुड़े. गंगा नदी के आस-पास रहने वाले हर भारतीय का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि वो इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिस रूप में भी संभव हो, अपना सकारात्मक योगदान करें. हमारी ही गलतियों से पर्यावरण को बहुत अधिक खतरा है. हमने अभी मिलकर प्रयास नहीं किया, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए हम उन्हें एक स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन नहीं दे पाएंगे। इसके बाद 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सुजन सामाजिक विकास न्यास ने बनारस के 84 घाटों की स्वच्छता के लिए संकल्प लिया. इसी को लेकर संत रविदास घाट से अस्सी घाट, गंगा महल होते हुए तुलसीदास घाट तक साफ-सफाई की गई. इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइजेशन किया गया. इस मौके पर त्रिदेव ग्रुप ऑफ कंपनीज के शशांक केजरीवाल, समाजसेवी सुधीर सिंह और दिव्यांग बंधु के डॉक्टर उत्तम ओझा, सीआरपीएफ के जवान और नगर के लोग उपस्थित रहे.

साफ-सफाई के लिए फैलायी गयी जागरूकता
साफ-सफाई के लिए फैलायी गयी जागरूकता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.