वाराणसी : विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारीगण व 34 देशों के प्रतिनिधियों ने वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित काशी इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भ्रमण किया और इसकी सम्पूर्ण कार्यशैली को समझा. नगर आयुक्त एवं सीईओ स्मार्ट सिटी गौरांग राठी ने समस्त अधिकारियों को उक्त प्रणाली के बारे में बताया, जिसमें श्रीलंका, म्यांमार, इंडोनेशिया, वियतनाम सहित भारत के मित्र देशों के प्रतिनिधि शामिल थे. इस दौरान वाराणसी स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन आदि लोग मौजूद रहे.
स्मृतिचिन्ह किया गया भेंट
काशी इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में ट्रैफिक मैनेजमेंट, शहर की सर्विलांस द्वारा निगरानी प्रणाली और विशेषकर वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान इंटिग्रेटेड वॉर रूम के रूप में इसका संचालन कैसे किया गया और जनसुविधा के आशय से समस्त विभागों को एकीकृत कर कार्य करने आदि की जानकारी नगर आयुक्त/ सीईओ वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा दी गई. भविष्य में वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा एडवांस सर्विलांस कैमरा अंतर्गत 700 से अधिक जगहों पर लगाए जा रहे फेस रिकॉग्निशन कैमरा के प्रतिष्ठापन कार्य की भी योजना उच्चाधिकारीगण व 34 देशों के प्रतिनिधि अधिकारी द्वारा समझी गई. नगर आयुक्त एवं सीईओ स्मार्ट सिटी ने उच्चाधिकारियों और 34 देशों के प्रतिनिधियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें - 'आई एम सॉरी पापा...मैंने कई लोगों की जिंदगियां बचाई, लेकिन आपको नहीं बचा सका'