वाराणसी: वन स्टार सेना, समकक्ष संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी, सिविल सेवा के अधिकारी समेत 34 अन्य मित्र देशों के प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार को दीनदयाल हस्तकला संकुल का भ्रमण किया. टीम की अगुवाई जिला वन अधिकारी महावीर प्रसाद कर रहे थे. सहायक आयुक्त (हथकरघा), डॉ. नितेश धवन ने प्रांगण आगमन पर टीम का स्वागत किया. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने दीनदायल हस्तकला संकुल, हस्तशिल्प संग्रहालय, मार्ट, दुकानें और दीनदयाल हस्तकला संकुल में चल रही हस्तशिल्प प्रदर्शनी का पूर्ण अवलोकन किया.
![34 देशों के प्रतिनिधि मण्डल का दीनदयाल हस्तकला संकुल आगमन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-05-deliigates-comes-dry-up10123_09042021205629_0904f_1617981989_804.jpg)
मशहूर शिल्प उत्पादों की खरीदारी
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने प्रदर्शनी एवं मार्ट से बनारसी साड़ी और मशहूर शिल्प उत्पादों की खरीदारी की. प्रतिनिधियों को वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के शिल्प के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया. सहायक निदेशक, दीनदयाल हस्तकला संकुल गोपेश कुमार मौर्या ने बताया कि संकुल विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. प्रतिनिधिमंडल ने व्यापार, संग्रहालय के संरचना एवं रखरखाव की प्रशंसा की.