वाराणसी: बीएचयू में पिछले दिनों कोरोना संक्रमित की मौत को लेकर सोमवार को मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अजय कुमार यादव नामक कोरोना संक्रमित की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घटना के बाद भी परिजनों ने हंगामा किया था, जिस पर जिला प्रशासन ने 15 दिन बाद रिपोर्ट देने की बात कही थी, लेकिन 15 दिन पूरे हो जाने के बाद भी परिजनों को रिपोर्ट नहीं मिली. सोमवार को आक्रोशित परिजन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द रिपोर्ट देने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.
यह है मामला
वाराणसी निवासी अजय कुमार यादव का 12 सितंबर 2020 को बीएचयू कैंपस में एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. यहां बताया गया कि वह कोरोना पॉजिटिव है, जिसके बाद उसे बीएचयू के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कर दिया गया. उसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज से उनकी बातचीत नहीं हो पा रही है, जिसके बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने परिजनों से कहा कि मरीज हॉस्पिटल में नहीं हैं. इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया और 24 सितंबर को पुलिस को लिखित शिकायत दी. पुलिस के समझाने पर परिजन घर चले गए.
सुपर सिटी सेंटर के पास पड़ी मिली लाश
25 सितंबर को सुपर सिटी सेंटर के पास अजय की लाश पड़ी मिली, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी होते ही जिला प्रशासन ने 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही. वहीं बीएचयू से लगातार आ रही लापरवाही को मामले को लेकर डीएम ने मैजिस्ट्रेट को जांच के आदेश भी दिए थे.
मेरे भाई को मार दिया गया. मामले की जानकारी होने पर वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही थी. लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली. इसी को लेकर सीएमओ के यहां आए हैं. जल्द से जल्द रिपोर्ट देने की मांग को लेकर सीएमओ को पत्र दिया गया है, जिससे पता चल सके कि हमारे भाई की मौत कैसे हुई.
मोनू कुमार, मृतक का भाई