वाराणसी: जिले से विदेश जाने की चाहत रखने वालों की संख्या कम हो गई है. पासपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, लॉकडाउन के बाद पासपोर्ट बनवाने के लिए आने वाले आवेदनों की संख्या में काफी कमी आई है. लॉकडाउन से पहले 700 से 800 लोग रोजना पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करते थे. मगर लॉकडाउन के बाद ये गिरकर 300 फॉर्म प्रतिदिन का रह गया था. हालांकि, अब यह आंकड़ा बढ़ रहा है, मगर पहले की भांति अब हम लोग फॉर्म नहीं भर रहे हैं. जिसे पहले की अपेक्षा आधी संख्या में पासपोर्ट बन रहे हैं.
पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरीके से वीजा पासपोर्ट बनवाने में कमी आई है. उसे देखते हुए यही लगता है कि लोग अब विदेश जाने से घबरा रहे हैं. यही नहीं यात्रा को लेकर भी लोग बेहद चिंतित दिखाई दे रहे हैं, जिसकी वजह से पासपोर्ट विभाग पर काफी असर दिखा है. लोगों की संख्या लॉकडाउन से पहले सारे 700 से 800 के बीच हुआ करती थी मगर अब 300 से 400 के पीछे रोज फॉर्म आ रहे हैं और लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ और इंटरव्यू किए जा रहे हैं.
पासपोर्ट बनवाने आए लोगों का मानना है कि कोरोना काल के बाद जब से सरकारी ऑफिस खोले गए हैं कहीं ना कहीं हर ऑफिस में लोगों की कमी आई है और उन लोगों की भी संख्या बेहद कम हुई है जो पहले विदेश जाना चाहते थे. फिलहाल पासपोर्ट ऑफिस में उन चुनिंदा लोगों को बुलाया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों के डाक्यूमेंट्स चेक किए जा रहे हैं और उनके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जा रहा है.