ETV Bharat / state

वाराणसी में 16 नवंबर से शुरू होगी अग्निवीरों की सेना में भर्ती प्रक्रिया, देखें लिस्ट - वाराणसी अग्निवीर भर्ती रैली

अग्निपथ योजना के तहत पहली बार अग्निवीर भर्ती रैली आगामी 16 नवंबर से वाराणसी में शुरू होगी. वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे मैदान में 6 दिसंबर तक पूर्वांचल के 1,43,286 युवाओं ने आवेदन किया है. इस भर्ती रैली में वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर और देवरिया के नौजवान हिस्सा लेंगे.

अग्निपथ योजना.
अग्निपथ योजना.
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 11:41 AM IST

वाराणसी: सेना में अग्निवीर योजना के जरिए युवाओं की नई भर्ती को लेकर भले ही पिछले दिनों हंगामा हुआ हो, लेकिन जिस तरह से सेना में इस योजना के जरिए भर्ती को लेकर एप्लीकेशन आए. उसके बाद अब इसे लेकर अलग-अलग जगहों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इस क्रम में पूर्वांचल के 12 जिलों के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना के तहत पहली बार अग्निवीर भर्ती रैली आगामी 16 नवंबर से वाराणसी में शुरू होगी. वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे मैदान में 6 दिसंबर तक पूर्वांचल के 1,43,286 युवाओं ने आवेदन किया है. इस भर्ती रैली में वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर और देवरिया के नौजवान अपना दमखम दिखाएंगें.

16 नवंबर- गोरखपुर की चौरी चौरा और बांसगांव तहसील.
17 नवंबर- गोरखपुर- सहजनवां और गोला तहसील.
18 नवंबर- गोरखपुर की खजिनी और गोरखपुर तहसील.
19 नवंबर- गोरखपुर के कैंपियरगंज और देवरिया की सदर व रुद्रपुर तहसील.
20 नवंबर- देवरिया की भाटपार रानी, बरहल व सलेमपुर और सोनभद्र की घोरावल तहसील.
21 नवंबर- सोनभद्र की राबर्ट्सगंज व दुद्धी और बलिया की सदर तहसील.
22 नवंबर- बलिया की सिकंदरपुर, बांसडीह व बैरिया तहसील.
23 नवंबर- बलिया की रसड़ा, बेल्थरारोड और मऊ की घोसी तहसील.
24 नवंबर - मऊ की मधुबन, मोहम्मदबाद गोहना व मऊनाथ भंजन तहसील.
25 नवंबर- आजमगढ़ की सदर, बुरहानपुर और लालगंज तहसील।
26 नवंबर- आजमगढ़ की निजामाबाद, मेहनगर और सगड़ी तहसील.
27 नवंबर- आजमगढ़ की फूलपुर और गाजीपुर की जखनिया व जमानिया तहसील.
28 नवंबर- गाजीपुर की सदर और मोहम्मदाबाद तहसील.
29 नवंबर- गाजीपुर की सैदपुर और कासिमाबाद तहसील.
30 नवंबर- गाजीपुर की सेवराई, भदोही की सदर, ज्ञानपुर व औराई और चंदौली की मुगलसराय तहसील.
1 दिसंबर- चंदौली की चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ और सदर और मिर्जापुर की लालगंज तहसील.
2 दिसंबर- मिर्जापुर की मड़िहान, सदर, चुनार और जौनपुर की बदलापुर तहसील.
3 दिसंबर- जौनपुर की मछलीशहर, सदर और वाराणसी की राजातालाब तहसील.
4 दिसंबर- जौनपुर की मड़ियाहू, केराकत और वाराणसी की पिंडरा्र तहसील.
5 दिसंबर- जौनपुर की शाहगंज और वाराणसी की सदर तहसील.
6 दिसंबर- सभी जिलों के कुछ चुनिंदा आवेदक.

अग्निपथ योजना के लिए सेना भर्ती कार्यालय का सहयोग वाराणसी का पुलिस और प्रशासन करेगा. इसके तहत कैंडिडेट्स के भर्ती स्थल तक आवागमन, सुरक्षा, निगरानी, यातायात, टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था शामिल है. बीते जून महीने में अग्निपथ योजना को लेकर वाराणसी में भी उग्र प्रदर्शन हुआ था. इसलिए पुलिस और प्रशासन की ओर से भर्ती रैली के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए पर्याप्त पुलिस प्रबंध किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- अग्निपथ विवाद: अब तक 64 FIR दर्ज, 1120 उपद्रवी गिरफ्तार

वाराणसी: सेना में अग्निवीर योजना के जरिए युवाओं की नई भर्ती को लेकर भले ही पिछले दिनों हंगामा हुआ हो, लेकिन जिस तरह से सेना में इस योजना के जरिए भर्ती को लेकर एप्लीकेशन आए. उसके बाद अब इसे लेकर अलग-अलग जगहों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इस क्रम में पूर्वांचल के 12 जिलों के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना के तहत पहली बार अग्निवीर भर्ती रैली आगामी 16 नवंबर से वाराणसी में शुरू होगी. वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे मैदान में 6 दिसंबर तक पूर्वांचल के 1,43,286 युवाओं ने आवेदन किया है. इस भर्ती रैली में वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर और देवरिया के नौजवान अपना दमखम दिखाएंगें.

16 नवंबर- गोरखपुर की चौरी चौरा और बांसगांव तहसील.
17 नवंबर- गोरखपुर- सहजनवां और गोला तहसील.
18 नवंबर- गोरखपुर की खजिनी और गोरखपुर तहसील.
19 नवंबर- गोरखपुर के कैंपियरगंज और देवरिया की सदर व रुद्रपुर तहसील.
20 नवंबर- देवरिया की भाटपार रानी, बरहल व सलेमपुर और सोनभद्र की घोरावल तहसील.
21 नवंबर- सोनभद्र की राबर्ट्सगंज व दुद्धी और बलिया की सदर तहसील.
22 नवंबर- बलिया की सिकंदरपुर, बांसडीह व बैरिया तहसील.
23 नवंबर- बलिया की रसड़ा, बेल्थरारोड और मऊ की घोसी तहसील.
24 नवंबर - मऊ की मधुबन, मोहम्मदबाद गोहना व मऊनाथ भंजन तहसील.
25 नवंबर- आजमगढ़ की सदर, बुरहानपुर और लालगंज तहसील।
26 नवंबर- आजमगढ़ की निजामाबाद, मेहनगर और सगड़ी तहसील.
27 नवंबर- आजमगढ़ की फूलपुर और गाजीपुर की जखनिया व जमानिया तहसील.
28 नवंबर- गाजीपुर की सदर और मोहम्मदाबाद तहसील.
29 नवंबर- गाजीपुर की सैदपुर और कासिमाबाद तहसील.
30 नवंबर- गाजीपुर की सेवराई, भदोही की सदर, ज्ञानपुर व औराई और चंदौली की मुगलसराय तहसील.
1 दिसंबर- चंदौली की चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ और सदर और मिर्जापुर की लालगंज तहसील.
2 दिसंबर- मिर्जापुर की मड़िहान, सदर, चुनार और जौनपुर की बदलापुर तहसील.
3 दिसंबर- जौनपुर की मछलीशहर, सदर और वाराणसी की राजातालाब तहसील.
4 दिसंबर- जौनपुर की मड़ियाहू, केराकत और वाराणसी की पिंडरा्र तहसील.
5 दिसंबर- जौनपुर की शाहगंज और वाराणसी की सदर तहसील.
6 दिसंबर- सभी जिलों के कुछ चुनिंदा आवेदक.

अग्निपथ योजना के लिए सेना भर्ती कार्यालय का सहयोग वाराणसी का पुलिस और प्रशासन करेगा. इसके तहत कैंडिडेट्स के भर्ती स्थल तक आवागमन, सुरक्षा, निगरानी, यातायात, टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था शामिल है. बीते जून महीने में अग्निपथ योजना को लेकर वाराणसी में भी उग्र प्रदर्शन हुआ था. इसलिए पुलिस और प्रशासन की ओर से भर्ती रैली के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए पर्याप्त पुलिस प्रबंध किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- अग्निपथ विवाद: अब तक 64 FIR दर्ज, 1120 उपद्रवी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.