वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 307 पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से आवेदन मांगे गए हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाकर आवेदन संबंध में जानकारी ली जा सकती है. आवेदन से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं. आवेदक संस्थान की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है. पदों पर सेलेक्शन तीन चरणों में होगा.
कितनी देनी होगी फॉर्म की फीस: विश्वविद्यालय प्राशसन से मिली जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 89 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 133 पद और प्रोफेसर के लिए 85 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए आवदेनकर्ता को 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना भी जरूरी है. जनरल, ओबीसी और EWS के आवेदनकर्ताओं को 1000 रुपये फीस देनी होगी, जबकि SC, ST, महिलाओं और ट्रांसजेंडर को फीस नहीं देनी होगी.
क्या है सेलेक्शन का प्रोसेस: इसके सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो अभ्यर्थी को तीन प्रक्रिया से गुजरना होगा. मेरिट के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा. इसके बाद सेलेक्टेड अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद उनका इण्टरव्यू लिया जाएगा. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को 57 हजार से 1.4 लाख रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने BHU को दी बड़ी सौगात, जिसकी चर्चा होगी सात समंदर पार
यह भी पढ़ें: BHU के विश्वनाथ मंदिर में फिल्मी गाने पर छात्रों ने किया डांस, विरोध में बवाल की आशंका
यह भी पढ़ें: BHU में स्पेशल कोर्स की शुरुआत, काशी विद्यापीठ में इस तारीख को होगा एंट्रेंस एग्जाम