वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की तरफ से नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में शनिवार को रैली का आयोजन किया गया था. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी के अलावा कई कद्दावर नेता मौजूद थे. इसमें शिरकत करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे थे. मंच से एक तरफ जहां केशव प्रसाद मौर्य ने जमकर कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा, वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कानपुर में रेप पीड़िता की मां की हत्या के मामले में कड़ी कार्रवाई की बात भी कही.
जानिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रैली में मंच से कहा कि हमने 370 को हटाने का काम किया. अयोध्या में आज भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि आज इस अधिनियम को लेकर विपक्ष लोगों को भड़का रहा है. राहुल और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो आपकी भाषा होती है, वही इमरान खान की होती है, इसलिए आप इमरान खान से बात करके पाकिस्तान चले जाइए. केशव मौर्य ने कहा कि एक पुलिस वाले ने भारत में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले को पाकिस्तान जाने के लिए कहा तो गलत क्या है, क्योंकि यहां लोग भारत जिंदाबाद सुन सकते है पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं. विपक्ष ने इसका भी विरोध किया था.
रेप पीड़िता की मां की हत्या के मामले में ये बोले उप मुख्यमंत्री
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर में रेप पीड़िता की मां की हत्या के मामले में कहा कि बेल पाने वालों के ऊपर अब सख्त नजर रखी जाएगी. जो भी इनके दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर यूपी में भी मुस्लिम महिलाओं के बढ़ते आंदोलन के सवाल पर कहा कि यह कांग्रेस और सपा की मिलीभगत की नौटंकी है.