वाराणसी: शहर के चांदपुर स्थित मां सरस्वती महिला पीजी कॉलेज के प्रांगण में कांग्रेस पार्टी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक विजेता गुरुचरण कौर ने शिरकत की.
आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. विभिन्न प्रतिभागियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर शिखा कनौजिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर प्रदीप कुमार प्रजापति और तीसरे स्थान पर मोहम्मद शकलेन ने बाजी मारी. विजेता विद्यार्थियों को लैपटॉप, टैबलेट व मोबाइल फोन वितरित किया गया. साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अजय राय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उनके साहस एवं योग्यता की सराहना की. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संचार क्रांति की शुरुआत की थी और उन्हीं के पद चिह्नों पर चलते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.