ETV Bharat / state

PM का 71वां जन्मदिन: मोदीमय हुई काशी, बाबा विश्वनाथ से मांगी गई लंबी उम्र की दुआ

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 10:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi's 71st Birthday) की पूर्व संध्या पर वाराणसी स्थित भाजपा कार्यालय समेत अन्य जगहों पर उत्सव दिखा. काशीवासियों ने पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा से कामना की.

वाराणसी में पीएम मोदी का जन्मोत्सव
वाराणसी में पीएम मोदी का जन्मोत्सव

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्‍मदिन (Prime Minister Narendra Modi's 71st Birthday) की पूर्व संध्‍या पर गुरुवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों ने बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा की पूजा कर उनकी लंबी आयु की कामना की. पीएम के जन्मदिन से पूर्व काशीवासियों में खासा उत्सव देखने को मिला. जवाहर नगर स्थित भाजपा जनसंपर्क कार्यालय पर भी दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया. कार्यालय को दीपों से सजा कर महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की रंगोलियां बनाईं. पीएम की दीवानगी में फूलों से 71 लिखा गया. वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भाजपा 'आपको हमारी उमर लग जाय' के संकल्प के साथ विभिन्न आयोजन करेगी.

17 सितंबर, यानी शुक्रवार को देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन मनाया जाएगा. लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में लोगों में अलग का उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां क्या बच्चे क्या महिलाएं सभी पीएम की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करते नजर आए. लोगों ने पीएम की लंबी आयु के लिए बाबा विश्वनाथ और अन्नपूर्णा मां की पूजा कर मन्नतें मांगी. यहां, मुस्लिम महिलाएं भी दीपक जलाकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उत्सव में शामिल हैं.

वाराणसी में पीएम मोदी का जन्मोत्सव

इसे भी पढ़ें-गंगा-यमुना की सफाई को लेकर सरकार की मंशा साफ, अधिकारी कर रहे लापरवाहीः हाईकोर्ट


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने बताया कि वाराणसी के सांसद हैं. उनके 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दीप उत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है. 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती है. उसके साथ देश के आधुनिक विश्वकर्मा नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है. आज यहां पर भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, विधायक और मंत्री मौजूद रहे. कल पूरे देश में मां गंगा से लेकर बाबा विश्वनाथ और विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हम ईश्वर से यही कामना करते हैं वह दीर्घायु हों स्वस्थ रहें और इसी प्रकार देश की सेवा करते रहें.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्‍मदिन (Prime Minister Narendra Modi's 71st Birthday) की पूर्व संध्‍या पर गुरुवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों ने बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा की पूजा कर उनकी लंबी आयु की कामना की. पीएम के जन्मदिन से पूर्व काशीवासियों में खासा उत्सव देखने को मिला. जवाहर नगर स्थित भाजपा जनसंपर्क कार्यालय पर भी दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया. कार्यालय को दीपों से सजा कर महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की रंगोलियां बनाईं. पीएम की दीवानगी में फूलों से 71 लिखा गया. वाराणसी संसदीय क्षेत्र में भाजपा 'आपको हमारी उमर लग जाय' के संकल्प के साथ विभिन्न आयोजन करेगी.

17 सितंबर, यानी शुक्रवार को देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन मनाया जाएगा. लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में लोगों में अलग का उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां क्या बच्चे क्या महिलाएं सभी पीएम की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करते नजर आए. लोगों ने पीएम की लंबी आयु के लिए बाबा विश्वनाथ और अन्नपूर्णा मां की पूजा कर मन्नतें मांगी. यहां, मुस्लिम महिलाएं भी दीपक जलाकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उत्सव में शामिल हैं.

वाराणसी में पीएम मोदी का जन्मोत्सव

इसे भी पढ़ें-गंगा-यमुना की सफाई को लेकर सरकार की मंशा साफ, अधिकारी कर रहे लापरवाहीः हाईकोर्ट


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने बताया कि वाराणसी के सांसद हैं. उनके 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दीप उत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है. 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती है. उसके साथ देश के आधुनिक विश्वकर्मा नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है. आज यहां पर भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, विधायक और मंत्री मौजूद रहे. कल पूरे देश में मां गंगा से लेकर बाबा विश्वनाथ और विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हम ईश्वर से यही कामना करते हैं वह दीर्घायु हों स्वस्थ रहें और इसी प्रकार देश की सेवा करते रहें.

Last Updated : Sep 16, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.