वाराणसी: कमिश्नर और वीडीए अध्यक्ष दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में विडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी विकास प्राधिकरण(varanasi development authority) की बोर्ड की बैठक हुई. बोर्ड की बैठक में पहले 31 दिसम्बर 2020 को हुई बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त को पुष्टि हेतु प्रस्तुत किया गया, जिसे बोर्ड द्वारा पुष्टि हेतु स्वीकार किया गया. इसके बाद सचिव ने पिछली बोर्ड बैठक में प्रस्तुत विषय, लिए गए निर्णय तथा अनुपालन आख्या को बोर्ड सदस्यों के सामने रखा. इसके बाद वीडीए सचिव ने मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया और अधिक सरलीकृत कर संख्या बढ़ाने के आदेश देते हुए प्राधिकरण की आय में वृद्धि का प्रस्ताव रखा. इसके अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए अन्य प्रयासों के बारे में अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने निर्देशित किया. अवस्थापना बोर्ड द्वारा विभिन्न विकास कार्य की मदों में 131 लाख रुपये के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.
आय ज्यादा व्यय कम का प्लान
वाराणसी विकास प्राधिकरण(varanasi development authority) के वित्तीय वर्ष 2021-2022 की आय 316.44 करोड़ एवं व्यय 275 करोड़ बजट का प्रस्ताव रखा गया. जिसमें पं दीन दयाल उपाध्याय स्मारक स्थल में आगन्तुकों से लिए जाने वाले प्रवेश शुल्क में वृद्धि किये जाने का प्रस्ताव भी शामिल था. बैठक के दौरान पड़ाव स्थित पं दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल परिसर में कैण्टीन के संचालन हेतु किराया निर्धारण का प्रस्ताव प्राधिकरण के सामने भी रखा गया. अयोध्या नगर के विकास हेतु तैयार किये जा रहे अयोध्या डेवलमेंट प्लान की तरह वाराणसी नगर हेतु सिटी डेवलमेंट प्लान तैयार किये जाने हेतु तैयार की गयी आरएफपी के अनुमोदन के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण के विचार को रखा गया. भदऊॅ आवासीय योजना के अन्तर्गत मौजा-भदऊॅ, परगना-देहात अमानत, जिला-वाराणसी स्थित एवार्डेड एवं अकब्जा प्राप्त भूमि को डिनोटिफाई किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्राधिकरण के विचार के लिए रखा गया. इसके अलावा अशोक बिहार प्रथम चरण आवासीय योजना के अन्तर्गत 6200.40 वर्गमीटर व्यवसायिक भूमि को सरकारी संस्था केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकार विभाग के अनुरोध पर भूमि को नीलामी की प्रक्रिया से पृथक रखते हुए इनके पक्ष में आवंटन करने एंव पूर्ण भुगतान के पश्चात फ्री होल्ड की रजिस्ट्री का प्रस्ताव रखा गया.
इसे भी पढ़ें-VDA ने 'कैच द रैन' अभियान का किया शुभारंभ, जल संरक्षण पर होगा जोर
बदलेगी शहर की सूरत
वाराणसी शहर में विभिन्न स्थानों पर कुण्ड/तालाबों के जीर्णोद्धार के कार्य में स्थल की आवश्यकतानुसार अनुमानित 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि के बाबत बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव रखा गया. बैठक में दशाश्वमेध घाट क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना निर्माण स्थल के निकट ही पूर्व से निर्मित बेसमेन्ट आदि के स्ट्रक्चर के रिनोवेशन का प्रस्ताव पास हुआ. आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम भवन के विविध आयोजनों के लिए आवण्टन हेतु निर्धारित शुल्क के सम्बन्ध में प्रस्ताव रखा गया. इसके अतिरिक्त अध्यक्ष एवं बोर्ड सदस्यों द्वारा अनेक बहुमूल्य निर्देश एवं सुझाव प्रदान किये गए. अवस्थापना बोर्ड द्वारा विभिन्न विकास कार्य के मदों में 131 लाख के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.