वाराणसी : जमीन और गोल्ड में निवेश के साथ ही टूर पैकेज के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी नीलगिरी इंफ्रॉसिटी कंपनी के एमडी ऋतु सिंह, सीएमडी विकास सिंह पर वाराणसी पुलिस का शिकंजा कसने लगा है. पुलिस कमिश्नर की न्यायालय की ओर से जारी आदेश के क्रम में शुक्रवार को 'सुकून विला' 1, सौभाग्य लक्ष्मी, महराज नगर काॅलोनी, महमूरगंज को कुर्क किया गया. इस दौरान एक लग्जरी कार जगुआर, दो लैंड रोवर और एक ब्रेजा गाड़ी भी कुर्क की गयी है.
इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ हर पंथ और संप्रदाय को मिलेगी जगह
वहीं, इस दौरान तीन थाने की फोर्स मौजूद रही. इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट, संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 238/21 की धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट, थाना चेतगंज, कमिश्नरेट वाराणसी के आदेश 7 में वाद संख्या 97/22 सरकार बनाम विकास सिंह के संबंध में न्यायालय पुलिस कमिश्नरेट ने कुर्की के आदेश दिए थे जिसकी कार्रवाई संपन्न करवाई गयी है.
अनुमान है कि कुल कुर्क संपत्ति की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है. गौरतलब जमीन और टूर पैकेज सहित कई लुभावने आफर देकर निवेशकों से करोड़ों की ठगी के आरोप में सीएमडी विकास सिंह, पत्नी एमडी ऋतु सिंह, डायरेक्टर प्रदीप यादव और पलास 31 अगस्त 2021 से ही चौकाघाट जिला जेल में बंद है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप