ETV Bharat / state

वाराणसी: मालवीय जी की पुण्यतिथि पर महामना संकल्प संध्या का हुआ आयोजन

यूपी के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महामना मालवीय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर महामना संकल्प संध्या का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के छात्रों ने उन्हें स्मरण किया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.

महामना मालवीय जी की पुण्यतिथि
महामना मालवीय जी की पुण्यतिथि
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 5:03 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर महामना संकल्प संध्या का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मंदिर परिसर को 2100 दीपों से सजाया गया और रंगोली बनाकर महामना मदन मोहन मालवीय को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मंदिर परिसर, मालवीय भवन और सिंह द्वार पर मालवीय जी को स्मरण करने के लिए महामना संकल्प संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महामना द्वारा शिक्षा, सामाजिक समरसता, तकनीक प्रसार, पत्रकारिता, हिंदी संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में किये गए कार्यों का विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्मरण किया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.

वैश्विक महामारी के दौर में छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा. महामना मालवीय जी की प्रतिमा पर गीता शांति पाठ की ध्वनि में पुष्पांजलि और दीपांजलि की गई. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सभी छात्रों ने एक-एक करके महामना को पुष्पा अर्पित किए.

पूर्व छात्रा नेहा सिंह ने बताया हम लोग प्रत्येक वर्ष महामना के पुण्यतिथि के अवसर पर उनको याद करते हैं. महामना केवल एक विश्वविद्यालय के संस्थापक ही नहीं बल्कि हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. यहां पढ़ने वाला हर छात्र, शिक्षक और कर्मचारी महसूस करता है कि महामना इस विशाल प्रांगण में विचरण करते हैं और हम सब को अपना आशीर्वाद देते हैं.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर महामना संकल्प संध्या का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मंदिर परिसर को 2100 दीपों से सजाया गया और रंगोली बनाकर महामना मदन मोहन मालवीय को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मंदिर परिसर, मालवीय भवन और सिंह द्वार पर मालवीय जी को स्मरण करने के लिए महामना संकल्प संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महामना द्वारा शिक्षा, सामाजिक समरसता, तकनीक प्रसार, पत्रकारिता, हिंदी संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में किये गए कार्यों का विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्मरण किया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.

वैश्विक महामारी के दौर में छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा. महामना मालवीय जी की प्रतिमा पर गीता शांति पाठ की ध्वनि में पुष्पांजलि और दीपांजलि की गई. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सभी छात्रों ने एक-एक करके महामना को पुष्पा अर्पित किए.

पूर्व छात्रा नेहा सिंह ने बताया हम लोग प्रत्येक वर्ष महामना के पुण्यतिथि के अवसर पर उनको याद करते हैं. महामना केवल एक विश्वविद्यालय के संस्थापक ही नहीं बल्कि हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. यहां पढ़ने वाला हर छात्र, शिक्षक और कर्मचारी महसूस करता है कि महामना इस विशाल प्रांगण में विचरण करते हैं और हम सब को अपना आशीर्वाद देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.