ETV Bharat / state

मौसी का जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भतीजे ने निकाले 97 लाख, FIR दर्ज - LUCKNOW CRIME NEWS

lucknow crime news: मौसी का जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भतीजे ने खाते से 97 लाख रुपये निकाल लिए.

ETV Bharat
भांजे ने मौसी से हड़पे 97 लाख (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 10:40 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पारा में रविवार को मौसी का जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भतीजे ने खाते से 97 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता ने भतीजे और अज्ञात लोगों पर जमीन हड़पने का आरोप भी लगाया है. देखभाल का झांसा देते हुए भतीजे ने एक बैंक में अपना और उनका जॉइंट अकाउंट खुलवाया. इस मामले में पारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पारा के गोविंद नगर में रहने वाली 45 वर्षीय कुसुमा के पति देवरीदीन की चार साल पहले मौत हो चुकी है. भतीजा उन्नाव के भदेवरा निवासी शैलेंद्र को मौसी ने एक हजार वर्ग फीट जमीन दिखाई. पसंद आने पर आरोपी ने जालसाजी कर 900 वर्ग फीट जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली. 100 वर्ग फीट मौसी के नाम कर दी. इसके बाद आरोपी का रवैया अचानक बदल गया. विरोध पर उसने कुसुमा को पीटा और कमरे में बंद कर दिया. 22 अक्टूबर को पीड़िता आरोपी के चंगुल से निकलकर पारा के गायत्री विहार निवासी अपने भाई के घर पहुंचीं. पीड़िता के भाई ने जब जांच की तो आरोपी का खेल सामने आ गया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में शहीद सैनिक की पत्नी के साथ भतीजे ने किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर हड़पे 39 लाख रुपये

वही दूसरी तरफ कुसुमा का पारा में ही भारतीय स्टेट बैंक की आरडीएसओ शाखा में उनका और पति का जॉइंट अकाउंट था. पति की मृत्यु और संतान न होने के चलते उनका भतीजा उन्नाव के भदेवरा निवासी शैलेंद्र उन्हें अपने घर ले गया. वहां देखभाल का झांसा देते हुए एक बैंक में अपना और उनका जॉइंट अकाउंट खुलवाया. फिर, आरडीएसओ बैंक में खुले कुसुमा के दूसरे अकाउंट से उनके पति के एफडीआर, पेंशन, पैतृक मकान के हिस्से में मिली रकम और म्युचुअल फंड सहित 97 लाख रुपये जॉइंट अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए.

इंस्पेक्टरपारा सुरेश सिंह ने बताया, मौसी का जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भतीजे ने खाते से 97 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता ने भतीजे और अज्ञात लोगों पर जमीन हड़पने का आरोप भी लगाया है. एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. राजधानी के पारा में मौसी का जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भतीजे ने खाते से 97 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता ने भतीजे और अज्ञात लोगों पर जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें-साइबर ठग निकले दंपत्ति, लैप्स पॉलिसी की डिटेल निकाल 41 लाख रुपये हड़पे, नोएडा से गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी के पारा में रविवार को मौसी का जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भतीजे ने खाते से 97 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता ने भतीजे और अज्ञात लोगों पर जमीन हड़पने का आरोप भी लगाया है. देखभाल का झांसा देते हुए भतीजे ने एक बैंक में अपना और उनका जॉइंट अकाउंट खुलवाया. इस मामले में पारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पारा के गोविंद नगर में रहने वाली 45 वर्षीय कुसुमा के पति देवरीदीन की चार साल पहले मौत हो चुकी है. भतीजा उन्नाव के भदेवरा निवासी शैलेंद्र को मौसी ने एक हजार वर्ग फीट जमीन दिखाई. पसंद आने पर आरोपी ने जालसाजी कर 900 वर्ग फीट जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली. 100 वर्ग फीट मौसी के नाम कर दी. इसके बाद आरोपी का रवैया अचानक बदल गया. विरोध पर उसने कुसुमा को पीटा और कमरे में बंद कर दिया. 22 अक्टूबर को पीड़िता आरोपी के चंगुल से निकलकर पारा के गायत्री विहार निवासी अपने भाई के घर पहुंचीं. पीड़िता के भाई ने जब जांच की तो आरोपी का खेल सामने आ गया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में शहीद सैनिक की पत्नी के साथ भतीजे ने किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर हड़पे 39 लाख रुपये

वही दूसरी तरफ कुसुमा का पारा में ही भारतीय स्टेट बैंक की आरडीएसओ शाखा में उनका और पति का जॉइंट अकाउंट था. पति की मृत्यु और संतान न होने के चलते उनका भतीजा उन्नाव के भदेवरा निवासी शैलेंद्र उन्हें अपने घर ले गया. वहां देखभाल का झांसा देते हुए एक बैंक में अपना और उनका जॉइंट अकाउंट खुलवाया. फिर, आरडीएसओ बैंक में खुले कुसुमा के दूसरे अकाउंट से उनके पति के एफडीआर, पेंशन, पैतृक मकान के हिस्से में मिली रकम और म्युचुअल फंड सहित 97 लाख रुपये जॉइंट अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए.

इंस्पेक्टरपारा सुरेश सिंह ने बताया, मौसी का जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भतीजे ने खाते से 97 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता ने भतीजे और अज्ञात लोगों पर जमीन हड़पने का आरोप भी लगाया है. एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. राजधानी के पारा में मौसी का जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भतीजे ने खाते से 97 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़िता ने भतीजे और अज्ञात लोगों पर जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें-साइबर ठग निकले दंपत्ति, लैप्स पॉलिसी की डिटेल निकाल 41 लाख रुपये हड़पे, नोएडा से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.