वाराणसी: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फुल फॉर्म में नजर आई. वाराणसी पहुंचकर पहले उन्होंने कबीर पंथियों से संवाद किया, फिर रामनगर में जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकी, शाम ढलने के पहले ही प्रियंका गांधी ने रोड शो कर चुनावी प्रचार किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने शक्ति प्रदर्शन करने के साथ जनता से आशीर्वाद मांगा.
रामनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रियंका गांधी का काफिला रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के अखरी बाईपास की ओर बढ़ा. इस दौरान प्रियंका के साथ रोहनिया प्रत्याशी भी मौजूद थे. प्रियंका का ये काफिला अखरी बाईपास से होते हुए चितईपुर के लिए रवाना हुआ. प्रियंका के रोड शो में सबसे ज्यादा उत्सुक कांग्रेस के जमीनी नेता नजर आए. इसके साथ ही रैली में लड़की हूं, लड़ सकती हूं के साथ महिला शक्ति भी दिखाई दी. इसके साथ ही इस रोड शो में जातीय समीकरण भी दिखाई पड़ा.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने जिस विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया है, वह पटेल बाहुल्य इलाका है. यहां पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है. इसलिए प्रियंका गांधी जातीय समीकरण को भी साधने की भरपूर कोशिश कर रही है. क्योंकि इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई में एक तरफ बीजेपी तो दूसरी तरफ अपना दल कमेरावादी व कांग्रेस तीनों पटेल प्रत्याशी हैं.
यह भी पढ़ें- अखिलेश-ममता की रैली के दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसायीं लाठियां, जानें क्यों?
बता दें कि पूर्वांचल में कांग्रेस को जीत दिलाने आई प्रियंका गांधी तीन दिवसीय प्रवास पर वाराणसी में हैं. जहां वह लगातार जनसभा और डोर टू डोर जनता से संपर्क कर कांग्रेस के लिए आशीर्वाद मांग रही हैं. गुरुवार को भी प्रियंका कबीर मठ के पद्मश्री इलाके में संगीत प्रेमी के लोगों के बीच में जाकर हाथ के पंजे को मजबूत करने के लिए आशीर्वाद मांगा. प्रियंका गांधी की मेहनत कितना रंग लाएगी यह 10 मार्च को साफ हो जाएगा. लेकिन यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रियंका हर संभव कोशिश कर रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप