वाराणसी: सीएए, एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए. अब विपक्ष इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में है. इसी मुद्दे पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची. वहां पहुंचकर उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों से मुलाकात की.
प्रियंका गांधी पहुंची वाराणसी
- वाराणसी के राम घाट स्थित श्रीमठ में प्रियंका ने उन सारे लोगों से मुलाकात की जो सरकार की नीतियों का विरोध करने की वजह से जेल की सलाखों के पीछे भेज दिए गए थे.
- यही नहीं इन लोगों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. जहां हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा समाज गूंज उठा.
- मंदिर से निकलते हुए प्रियंका गांधी ने लोगों का अभिवादन किया.