वाराणसी: सोनभद्र में बुधवार को हुए सामूहिक नरसंहार मामले में प्रियंका गांधी आज वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती घायलों से मिलने के लिए पहुंची. इसको देखते हुए ट्रामा सेंटर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- प्रियंका गाधी घायलों से मुलाकात के बाद यहां से सीधे सोनभद्र के लिए रवाना हो जाएंगी.
- फिलहाल प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद एक बार फिर से वाराणसी आने पर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित है.
- इसकी बड़ी वजह यह भी है कि 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर अभी से ही कांग्रेस खुद को हर मोर्चे पर पूरी तरह से अलर्ट रखना चाह रही है.
- प्रियंका भी यूपी का प्रभार मिलने के बाद हर छोटे-बड़े मुद्दे पर खुद की मौजूदगी दर्ज करा कांग्रेस को मजबूत करना चाह रही है.