वाराणसी : जिले के श्री कच्चा बाबा इण्टर कॉलेज जाल्हूपुर के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों ने प्रधानाचार्य पर मानसिक रूप से उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया है. उत्पीड़न से व्यथित शिक्षक व कर्मियों ने शुक्रवार को पठन-पाठन बन्द कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
दरअसल, ये मामला जिले के श्री कच्चा बाबा इण्टर कॉलेज जाल्हूपुर का है. शिक्षकों एवं कर्मियों का कहना है कि अभी तक उन लोगों को सितम्बर माह का वेतन नहीं मिला है, और न ही सैलरी स्लिप दी जा रही है कि वो लोग ऋण ले सकें. इसके अलावा शिक्षकों एवं कर्मियों का आरोप है कि प्रधानाचार्य अकारण नोटिस देकर धमकाते हैं. बैठक में बोलने तक नहीं देते हैं. इस तरह से लगातार विवश होने के बाद वे लोग आज चाक डाउन कर धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जता रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि उन लोगों ने निर्णय लिया है कि वो समस्याओं के निवारण और विद्यालय का शैक्षणिक माहौल सही रखने हेतु जिलाविद्यालय निरीक्षक महोदय से गुहार लगाएंगे.
दूसरी तरफ मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह का कहना है कि वो नियम संगत कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं. ये लोग बेवजह विरोध कर विद्यालय का शैक्षणिक और प्रशासनिक माहौल खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सितम्बर माह के वेतन बिल पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया है, प्रबन्धक महोदय के हस्ताक्षर होने हैं.
मामले में कॉलेज प्रबंधक धनंजय सिंह ने बहुत कुछ तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इतना बताया कि अभी वो वार्ता कर रहे हैं, जैसा होगा पता चल जायेगा. वहीं प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से कोमल प्रसाद यादव-अध्यक्ष, विभूति नारायण सिंह- महामंत्री, चंद्रकांत गिरीश, संदीप कुमार, कृष्ण कुमार पाठक, सत्येंद्र कुमार दुबे, सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शेख निजामुद्दीन, लालजी यादव सहित विद्यालय के लगभग सभी शिक्षक, परिचालक व क्लर्क उपस्थित रहे.