वाराणसी: सनातन धर्म पर शुरू हुआ विवाद (Objectional comments on Sanatan Dharma) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद को लेकर के जहां भाजपा नेताओं ने अपने तेवर तल्ख़ कर लिए हैं, तो वहीं हिंदूवादी संगठन भी आगे आ चुके हैं. इसकी एक तस्वीर शुक्रवार को वाराणसी में देखने को मिली. यहां बाकायदा हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने अस्सी घाट और कई अन्य घाटों पर बैनर पोस्टर चस्पा कर INDIA गठबंधन के समर्थक और नेताओं से घाट पर न आने की अपील की है.
हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने बनारस के घाटों पर लगाए पोस्टर बता दें कि, पोस्टर ( Posters pasted at Varanasi ghats against Objectional comments) को राष्ट्रीय हिंदू दल के नेता व समर्थकों ने लगाया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि सनातन धर्म को मिटाने की कसम खाने वाले इंडिया गठबंधन के नेता व उनके समर्थक से विशेष आग्रह है कि वह बनारस के पवित्र घाटों पर आकर के अपना समय न व्यर्थ करें. आगे की जानकारी के लिए स्टालिन व स्वामी प्रसाद मौर्य से संपर्क करें. यही नहीं संगठन के नेता के जरिए बाकायदा एक वीडियो भी जारी किया गया है.
सनातन धर्म पर टिप्पणी का विरोध में बनारस के घाटों पर पोस्टर वीडियो जारी कर दी गई चेतावनी: वीडियो में राष्ट्रीय हिंदू दल के नेता ने कहा है कि, इंडिया गठबंधन में शामिल एमके स्टालिन के बेटे ने सनातन धर्म को मिटाने की कसम खाई है. इन लोगों ने सनातन को समाप्त करने के लिए ही यह ,गठबंधन बनाया है. ऐसी सोच रखने वालों को घाट आने की क्या जरूरत है इन लोगों को गंगा में स्नान वह मंदिर जाने की भी कोई आवश्यकता नहीं है. इसलिए हम लोगों ने घाटों पर पोस्टर लगाया है और यह विशेष आग्रह किया है कि सनातन को मिटाने की सोच रखने वाले लोगों को बनारस के पवित्र घाटों पर आने की जरूरत नहीं है. यह लोग स्वामी प्रसाद मौर्य व स्टालिन के बेटे के ही मार्गदर्शन में रहे.
प्रदेश में जारी करेंगे पोस्टर: आगे उन्होंने कहा कि, अभी हमने बनारस के घाट पर यह पोस्टर लगाया है. यदि सनातन के खिलाफ टिप्पणी करने वालों ने टिप्पणी करना बंद नहीं किया तो, हम पूरे प्रदेश में पोस्टर लगाएंगे और सनातन विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे, ताकि कोई भी हमारे सनातन को इस तरीके से अपमानित करने की हिम्मत न करें. (Varanasi News in Hindi)
ये भी पढ़ें- यूपी के 25 जिलों में डीएम बदलने की तैयारी, जानिए कैसे सीएम योगी ले रहे अफसरों की फीडबैक