ETV Bharat / state

काशी के अस्सी घाट से 'एक राष्ट्र एक चुनाव' जनजागृति का आगाज - nation one election image on sand in varanasi

वाराणसी जिले के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर पॉलिसी रूट रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में घाट पर बालू में आकृति बनाई गई. इस दौरान आकृति के द्वारा लोगों को 'एक राष्ट्र एक चुनाव' का संदेश दिया गया.

'एक राष्ट्र एक चुनाव' का संदेश दिया
'एक राष्ट्र एक चुनाव' का संदेश दिया
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 6:18 PM IST

वाराणसी: काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर पॉलिसी रूट रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में घाट पर बालू में आकृति बनाई गई. इस दौरान आकृति के द्वारा लोगों को 'एक राष्ट्र एक चुनाव' का संदेश दिया गया. इसके द्वारा यह संदेश दिया गया कि पूरे देश में बार-बार चुनाव में हो रही बेवजह की पैसे की बर्बादी से बचा जाए.

धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को लेकर जागरूक करने का आगाज किया गया. इस जन जागरूकता अभियान के माध्यम से पूरे देश के विभिन्न शहरों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

रविवार को काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर रेत में आकृति बनाई गई, जिसमें यह दर्शाया गया कि देश में एक ही बार चुनाव होने चाहिए और सारे चुनाव एक बार में संपन्न कराए जाएं. अस्सी घाट पर पॉलिसी रोड रिसर्च फाउंडेशन ने पर्चे बांटकर लोगों को जागरूक किया और इस मुहिम से जुड़ने के लिए निवेदन किया.

कार्यक्रम के संयोजक संदीप ने बताया कि प्रसिद्ध अस्सी घाट पर हम लोगों ने रेत की केवल आकृति नहीं बनाई है बल्कि मत संग्रह का कार्य किया है. यहां से हम लोग एक जागृति आंदोलन पूरे देश में करेंगे और इसके लिए लोगों को जागरूक करेंगे. देश में एक ही बार चुनाव हो. देश में एक वैचारिक विमर्श 'वन नेशन वन वोटिंग' हो. पूरे देश में लोगों को जागरूक करके इस पर चर्चा की जाएगी कि यह लागू होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए. आज यह जागृति काशी से प्रारंभ हुई है और अब पूरे देश में चलेगी.

वाराणसी: काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर पॉलिसी रूट रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में घाट पर बालू में आकृति बनाई गई. इस दौरान आकृति के द्वारा लोगों को 'एक राष्ट्र एक चुनाव' का संदेश दिया गया. इसके द्वारा यह संदेश दिया गया कि पूरे देश में बार-बार चुनाव में हो रही बेवजह की पैसे की बर्बादी से बचा जाए.

धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को लेकर जागरूक करने का आगाज किया गया. इस जन जागरूकता अभियान के माध्यम से पूरे देश के विभिन्न शहरों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

रविवार को काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर रेत में आकृति बनाई गई, जिसमें यह दर्शाया गया कि देश में एक ही बार चुनाव होने चाहिए और सारे चुनाव एक बार में संपन्न कराए जाएं. अस्सी घाट पर पॉलिसी रोड रिसर्च फाउंडेशन ने पर्चे बांटकर लोगों को जागरूक किया और इस मुहिम से जुड़ने के लिए निवेदन किया.

कार्यक्रम के संयोजक संदीप ने बताया कि प्रसिद्ध अस्सी घाट पर हम लोगों ने रेत की केवल आकृति नहीं बनाई है बल्कि मत संग्रह का कार्य किया है. यहां से हम लोग एक जागृति आंदोलन पूरे देश में करेंगे और इसके लिए लोगों को जागरूक करेंगे. देश में एक ही बार चुनाव हो. देश में एक वैचारिक विमर्श 'वन नेशन वन वोटिंग' हो. पूरे देश में लोगों को जागरूक करके इस पर चर्चा की जाएगी कि यह लागू होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए. आज यह जागृति काशी से प्रारंभ हुई है और अब पूरे देश में चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.