वाराणसी: कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आने से लोगों में दहशत इस कदर बढ़ चुकी है कि वह किसी भी तरह का कोई रिस्क लेना नहीं चाहते. इससे बचने के लिए सभी शहरवासी मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी ज्यादा कर रहे हैं और उसको किसी भी मूल्य पर खरीदने को भी तैयार है. हालात यह हैं कि दुकानदार मनमाने दर पर इसे बेच रहे है. उनके मनमाने पर अंकुश लगाने के सरकार ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं.
आलाधिकारियों ने किया दवा दुकानों का निरीक्षण
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार की ओर से मास्क और सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तु घोषित करते हुए उस को आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत शामिल करने का आदेश दिया है. साथ ही सभी आलाधिकारियों की टीम ने हर शहर में संचालित थोक व फुटकर दवा दुकानों का निरीक्षण किया.
आलाधिकारियों ने की कर्फ्यू का पालन करने की अपील
सभी आलाधिकारियों ने दवा विक्रेताओं को मास्क और सैनिटाइजर के विक्रय निर्धारित सरकारी मूल्य पर ही बेचने के निर्देश दिए. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने भी दवा मंडी का निरीक्षण किया और दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए. इसके साथ ही साथ लोगों से 22 मार्च को लगने वाले जनता कर्फ्यू का पालन करने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मरीज पहुंचा वाराणसी, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
आज पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से अनावश्यक भीड़ न लगाने और पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को भी सफल बनाने की लोगों से अपील की.
-प्रदीप कुमार चन्देल, क्षेत्राधिकारी कोतवाली