ETV Bharat / state

Akanksha dubey death case में समर सिंह को 7 दिन के रिमांड पर लेना चाह रही पुलिस, इन दो चीजों की करनी है बरामदगी - समर सिंह के रिमांड पर सुनवाई

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में पुलिस की जांच जारी है. मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरोपी समर सिंह की पेशी भी हुई. कल भी मामले में सुनवाई होनी है.

आकांक्षा दुबे मौत मामले में पुलिस ने समर सिंह की रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है.
आकांक्षा दुबे मौत मामले में पुलिस ने समर सिंह की रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है.
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:07 PM IST

वाराणसी : आकांक्षा दुबे मौत मामले में भोजपुरी सिंगर समर सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. समर सिंह को वाराणसी पुलिस रिमांड पर लेने की पूरी तैयारी कर चुकी है. 8 अप्रैल को कोर्ट में समर सिंह को पेश किया गया था. उस दिन वाराणसी पुलिस ने कोर्ट में समर सिंह को 72 घंटे यानी 3 दिनों की रिमांड पर लेने के लिए एप्लीकेशन दी थी, लेकिन पुलिस ने बुधवार को एक नई एप्लीकेशन दाखिल करते हुए 7 दिनों की रिमांड की मंजूरी देने की मांग की. इस पर अब कोर्ट कल अपना फैसला सुना सकती है.

दरअसल समर सिंह की गिरफ्तारी गाजियाबाद से हुई. उसके पास से न ही उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है और न ही एटीएम कार्ड. इसके अलावा कोई भी ऐसे डॉक्यूमेंट भी नहीं मिले हैं जो उसके बैंक ट्रांजेक्शन से लेकर अन्य जानकारियां उपलब्ध करवा सकें. 8 अप्रैल को समर सिंह को पहली बार कोर्ट में पेश किया गया था. उस वक्त वाराणसी पुलिस ने सिर्फ समर सिंह के मोबाइल फोन की रिकवरी के लिए रिमांड पर लेने की बात कही थी, लेकिन नए प्रार्थना पत्र में पुलिस ने उसके मुंबई स्थित ऑफिस पर रखे उसके लेन-देन संबंधी सभी कागजातों की छानबीन करने और अन्य कई जानकारियों के लिए 7 दिनों की रिमांड मांगी है.

समर सिंह से पूछताछ में पुलिस दो चीजों को बेहद महत्वपूर्ण मान रही है. एक उसका मोबाइल फोन और दूसरा उसके पास मौजूद उसके वित्तीय लेन-देन के सारे कागजात. यही वजह है कि रिमांड के लिए दिए पहले प्रार्थना पत्र में पुलिस ने समर सिंह के मोबाइल को कब्जे में लेने के लिए रिमांड पर लेने की बात कही थी. आशंका है कि मोबाइल को समर सिंह ने अपने किसी फ्लैट या अपने किसी परिचित के यहां रखा हुआ है. मुंबई के गोरेगांव स्थित ऑफिस में उसने अपने सारे वित्तीय लेन-देन के कागजात छुपा कर रखे हैं. इसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद पुलिस उन सारे कागजात को कब्जे में लेकर अब नए सिरे से जांच को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है.

इस संदर्भ में समर सिंह के वकील अनुज यादव समेत अन्य वकील ने रिमांड के प्रार्थना पत्र पर आपत्ति दाखिल करने के लिए कोर्ट से 1 दिन का वक्त मांगा था. इसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने कल आपत्ति दाखिल करने के लिए कहा है. माना जा रहा है कि कल दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट समर सिंह की रिमांड पर फैसला सुना सकती है. फिलहाल समर सिंह अभी जेल में है. वाराणसी की जिला जेल से ही आज उसने अपने मानसिक डर की बात करते हुए न्यायालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराने की गुहार लगाई थी. समर सिंह को आज व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. कल फिर से समर सिंह के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Akanksha Dubey Death Case में आरोपी समर सिंह की कोर्ट में पेशी, पुलिस रिमांड पर कल आ सकता है फैसला

वाराणसी : आकांक्षा दुबे मौत मामले में भोजपुरी सिंगर समर सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. समर सिंह को वाराणसी पुलिस रिमांड पर लेने की पूरी तैयारी कर चुकी है. 8 अप्रैल को कोर्ट में समर सिंह को पेश किया गया था. उस दिन वाराणसी पुलिस ने कोर्ट में समर सिंह को 72 घंटे यानी 3 दिनों की रिमांड पर लेने के लिए एप्लीकेशन दी थी, लेकिन पुलिस ने बुधवार को एक नई एप्लीकेशन दाखिल करते हुए 7 दिनों की रिमांड की मंजूरी देने की मांग की. इस पर अब कोर्ट कल अपना फैसला सुना सकती है.

दरअसल समर सिंह की गिरफ्तारी गाजियाबाद से हुई. उसके पास से न ही उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है और न ही एटीएम कार्ड. इसके अलावा कोई भी ऐसे डॉक्यूमेंट भी नहीं मिले हैं जो उसके बैंक ट्रांजेक्शन से लेकर अन्य जानकारियां उपलब्ध करवा सकें. 8 अप्रैल को समर सिंह को पहली बार कोर्ट में पेश किया गया था. उस वक्त वाराणसी पुलिस ने सिर्फ समर सिंह के मोबाइल फोन की रिकवरी के लिए रिमांड पर लेने की बात कही थी, लेकिन नए प्रार्थना पत्र में पुलिस ने उसके मुंबई स्थित ऑफिस पर रखे उसके लेन-देन संबंधी सभी कागजातों की छानबीन करने और अन्य कई जानकारियों के लिए 7 दिनों की रिमांड मांगी है.

समर सिंह से पूछताछ में पुलिस दो चीजों को बेहद महत्वपूर्ण मान रही है. एक उसका मोबाइल फोन और दूसरा उसके पास मौजूद उसके वित्तीय लेन-देन के सारे कागजात. यही वजह है कि रिमांड के लिए दिए पहले प्रार्थना पत्र में पुलिस ने समर सिंह के मोबाइल को कब्जे में लेने के लिए रिमांड पर लेने की बात कही थी. आशंका है कि मोबाइल को समर सिंह ने अपने किसी फ्लैट या अपने किसी परिचित के यहां रखा हुआ है. मुंबई के गोरेगांव स्थित ऑफिस में उसने अपने सारे वित्तीय लेन-देन के कागजात छुपा कर रखे हैं. इसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद पुलिस उन सारे कागजात को कब्जे में लेकर अब नए सिरे से जांच को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है.

इस संदर्भ में समर सिंह के वकील अनुज यादव समेत अन्य वकील ने रिमांड के प्रार्थना पत्र पर आपत्ति दाखिल करने के लिए कोर्ट से 1 दिन का वक्त मांगा था. इसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने कल आपत्ति दाखिल करने के लिए कहा है. माना जा रहा है कि कल दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट समर सिंह की रिमांड पर फैसला सुना सकती है. फिलहाल समर सिंह अभी जेल में है. वाराणसी की जिला जेल से ही आज उसने अपने मानसिक डर की बात करते हुए न्यायालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराने की गुहार लगाई थी. समर सिंह को आज व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. कल फिर से समर सिंह के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Akanksha Dubey Death Case में आरोपी समर सिंह की कोर्ट में पेशी, पुलिस रिमांड पर कल आ सकता है फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.