वाराणसी: जिले के सेवापुरी विकासखंड स्थित करधना गांव में सोमवार को तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसान पंचायत आयोजित की गई थी, जिसे संबोधित करने के लिए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी वाराणसी पहुंचे. सुनील कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि उनका काफिला बाबतपुर एयरपोर्ट से निकलकर सेवापुरी के लिए जा रहा था, तभी सरकार के इशारे पर रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की गरिमा नहीं बची है.
पीएम के संसदीय क्षेत्र में किसान पंचायत का आयोजन करने से रोका
केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर तीन महीने से ज्यादा समय से किसानों का धरना चल रहा है. वहीं किसानों को जागरूक करने के लिए किसान पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है. वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित करधना में सोमवार को किसान पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी वाराणसी पहुंचे थे. सुनील कुमार चौधरी को कार्यकर्ताओं ने जंसा थाने पर रोक लिए लिया और उन्हें सभा स्थल तक जाने नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें-ETV BHARAT से बोले जयंत चौधरी, एक प्रतिशत अमीरों के लिए काम कर रही सरकार
सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में किसान पंचायत में शामिल होने आया था. जहां पर लोगों ने मुझसे कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में किसान पंचायत सम्मेलन नहीं होने दिया जाएगा, जिसको लेकर पुलिस ने मुझे रोका और वापस जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की गरिमा बची नहीं है. एक शांतिपूर्ण किसान पंचायत को भी सरकार होने नहीं देना चाह रही है. पीएम के संसदीय क्षेत्र में प्रशासन का रवैया तानाशाही भरा है.