ETV Bharat / state

वाराणसी: मुंबई से आये 3 लोगों की सूचना देने वाले को थानाध्यक्ष ने दी धमकी, ऑडियो हुआ वायरल, डीएम ने मांगा एसओ से जवाब

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में इन दिनों एक स्थायीय नागरिक और जंसा थानाध्यक्ष के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें स्थानीय नागरिक मुंबई से पैदल आये तीन मजदूरों के बारे में एसओ को सूचित कर रहा है. लेकिन थानाध्यक्ष उन मजदूरों को रोकने के बयाज सूचना देने वाले व्यक्ति को धमकी दे रहे हैं.

etv bharat
वाराणसी के डीएम कौशल राज
author img

By

Published : May 1, 2020, 5:07 AM IST

वाराणसी: जिले में जंसा थानाध्यक्ष और एक स्थानीय नागरिक के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में स्थानीय नागरिक जंसा थानाध्यक्ष को मुंबई से लौटे कुछ लोगों के बारे में सूचना दे रहे हैंं. इस ऑडियो में स्थानीय नागरिक एसओ को बता रहा है कि, मुंबई से पैदल आ रहे तीन लोग हाथी बाजार से होकर सेवापुरी की तरफ जा रहे हैं.

फोन करने वाला स्थानीय नागरिक मुंबई से आये लोगों की सूचना देने के बाद उसने इन लोगों को रोकने और उनका चेकअप कराने की बात कह रहा है. जिसके बाद जंसा थानाध्यक्ष ने फोन पर उस व्यक्ति से बदतमीजी से बात करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. जंसा थाना के एसओ और स्थानीय नागरिक के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस ऑडियो के बारे में जब जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, एसडीएम राजातालाब को इस प्रकरण की जांच का निर्देश दिया गया है और उन्होंने जंसा थानाध्यक्ष से इस मामले पर जवाब मांगा है. साथ ही डीएम ने बताया कि, सेवापुरी के रहने वाले तीन लोग जो मुंबई में मजदूरी करते हैं वहां से सड़क मार्ग से लौट रहे थे. जिनकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय नागरिकों ने उन्हें रोका और हेल्थ चेकअप के लिए थानाध्यक्ष को फोन किया. लेकिन थानाध्यक्ष की तरफ से जो जवाब दिया गया वह गलत है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि, फिलहाल तीनों मजदूरों को हेल्थ चेकअप के साथ उन्हें क्वारंटीन में रहने का निर्देश दे दिया गया है.

वाराणसी: जिले में जंसा थानाध्यक्ष और एक स्थानीय नागरिक के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में स्थानीय नागरिक जंसा थानाध्यक्ष को मुंबई से लौटे कुछ लोगों के बारे में सूचना दे रहे हैंं. इस ऑडियो में स्थानीय नागरिक एसओ को बता रहा है कि, मुंबई से पैदल आ रहे तीन लोग हाथी बाजार से होकर सेवापुरी की तरफ जा रहे हैं.

फोन करने वाला स्थानीय नागरिक मुंबई से आये लोगों की सूचना देने के बाद उसने इन लोगों को रोकने और उनका चेकअप कराने की बात कह रहा है. जिसके बाद जंसा थानाध्यक्ष ने फोन पर उस व्यक्ति से बदतमीजी से बात करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. जंसा थाना के एसओ और स्थानीय नागरिक के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस ऑडियो के बारे में जब जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, एसडीएम राजातालाब को इस प्रकरण की जांच का निर्देश दिया गया है और उन्होंने जंसा थानाध्यक्ष से इस मामले पर जवाब मांगा है. साथ ही डीएम ने बताया कि, सेवापुरी के रहने वाले तीन लोग जो मुंबई में मजदूरी करते हैं वहां से सड़क मार्ग से लौट रहे थे. जिनकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय नागरिकों ने उन्हें रोका और हेल्थ चेकअप के लिए थानाध्यक्ष को फोन किया. लेकिन थानाध्यक्ष की तरफ से जो जवाब दिया गया वह गलत है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि, फिलहाल तीनों मजदूरों को हेल्थ चेकअप के साथ उन्हें क्वारंटीन में रहने का निर्देश दे दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.