ETV Bharat / state

पिता ने ही बेटे की हत्या कर लाश गंगा नदी में फेंका था, पुलिस ने हिरासत में लेकर उगलवाए राज - cholapur thana varanasi

जनपद के चोलापुर में कलयुगी पिता ने अपने 5 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गंगा में फेंक दिया. पुलिस ने देर रात चौबेपुर गंगा घाट पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया.

etv bharat
चोलापुर थाना
author img

By

Published : May 8, 2022, 2:59 PM IST

वाराणसी : जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रामगांव में शनिवार को एक कलयुगी पिता ने अपने ही 5 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पत्नी सोनी देवी ने चोलापुर पुलिस को दी जिसके बाद चोलापुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई और पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता ने बेटे के शव को लगभग 20 किलोमीटर दूर चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौराउपरवार स्थित बाबा कुटी के पास गंगा घाट से नदी में फेंक दिया था. वहीं, देर रात चोलापुर और चौबेपुर थाने की पुलिस टीम ने आरोपी पिता को साथ में ले जाकर शव को गंगा घाट से बरामद किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

उधर, मृतक की मां सोनी देवी ने शनिवार को चोलापुर पुलिस को बताया कि उसका पति गिरिजा शंकर मजदूरी करता है. गिरिजा शंकर नशा करने का भी आदी है. हाल ही में वह अपनी बच्चेदानी का ऑपरेशन कराई थी. ऑपरेशन और दवा में खर्च हुए पैसे को लेकर उसका पति उससे झगड़ा कर रहा था. झगड़े के दौरान ही पति ने उसे मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया. इसी बीच सुबह 11 बजे गिरिजा शंकर ने उसके तीन बच्चों में सबसे छोटा बच्चा आदित्य का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद से मृतक की मां सोनी और उनके परिजन और क्षेत्रीय ग्रामीण स्तब्ध है.

वाराणसी : जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रामगांव में शनिवार को एक कलयुगी पिता ने अपने ही 5 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पत्नी सोनी देवी ने चोलापुर पुलिस को दी जिसके बाद चोलापुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई और पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता ने बेटे के शव को लगभग 20 किलोमीटर दूर चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौराउपरवार स्थित बाबा कुटी के पास गंगा घाट से नदी में फेंक दिया था. वहीं, देर रात चोलापुर और चौबेपुर थाने की पुलिस टीम ने आरोपी पिता को साथ में ले जाकर शव को गंगा घाट से बरामद किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

उधर, मृतक की मां सोनी देवी ने शनिवार को चोलापुर पुलिस को बताया कि उसका पति गिरिजा शंकर मजदूरी करता है. गिरिजा शंकर नशा करने का भी आदी है. हाल ही में वह अपनी बच्चेदानी का ऑपरेशन कराई थी. ऑपरेशन और दवा में खर्च हुए पैसे को लेकर उसका पति उससे झगड़ा कर रहा था. झगड़े के दौरान ही पति ने उसे मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया. इसी बीच सुबह 11 बजे गिरिजा शंकर ने उसके तीन बच्चों में सबसे छोटा बच्चा आदित्य का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद से मृतक की मां सोनी और उनके परिजन और क्षेत्रीय ग्रामीण स्तब्ध है.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबादः गंगा नदी में मिले 3 शव

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.