ETV Bharat / state

BHU के 2 हॉस्टलों में बवाल का मामला: 15 छात्रों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - राजाराम हॉस्टल

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मामूली विवाद के बाद राजाराम और बिड़ला हॉस्टल के छात्र आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों हॉस्टलों के छात्रों की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान जमकर मारपीट, बवाल और पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए.

BHU
BHU
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 8:50 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार की रात दो हॉस्टलों के बीच जमकर मारपीट, बवाल और पत्थरबाजी हुई, जिसमें बिड़ला बी और राजा राममोहन राय हॉस्टल के छात्र घायल हो गए. बवाल के बाद दोनों हॉस्टल के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने 15 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. परिसर में अभी तनाव बरकरार है. इसलिए बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ पीएसी और कई थानों की फोर्स तैनात की गई है.

विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया है, जहां वह पूरे बवाल का सीसीटीवी कैमरा चेक कर रहे हैं. उसके साथ ही उन छात्रों को नोटिस दिया गया है, जिनकी हॉस्टलों में रहने की अवधि समाप्त हो गई है. ऐसे छात्रों को नोटिस दिया गया है. वह किसी भी हाल में 29 अगस्त तक हॉस्टल खाली कर दें, जिसमें बिड़ला अ, ब, स, लाल बहादुर शास्त्री और राजा राममोहन राय छात्रावास को भी नोटिस दिया गया है.

लंका थाना प्रभारी महेश कुमार पांडे ने बताया कि दोनों छात्रावासों में शांति व्यवस्था बनी हुई है. सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए पुलिसकर्मी और पीएसी को तैनात कर दिया गया है. मौके पर संबंधित अधिकारी दोनों हॉस्टलों के बीच गश्त कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- महरी गांव को बाढ़ और बारिश दे गई करोड़ों का जख्म, भ्रष्टाचार में बह गया 'बाढ़ खंड प्रोजेक्ट'

इन पर हुआ मुकदमा दर्ज
राजा राममोहन राय हॉस्टल के छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट, मारपीट, आगजनी और पिस्तौल से जान से मारने का प्रयास भी किया गया, जिसमें अभिषेक राय, आशीष राय, राहुल राय, नवीन राय, दर्शित पांडेय पर मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं 10 अज्ञात पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. उधर पोस्ट ग्रेजुएशन में भीष्म देव सिंह की ओर से तहरीर दी गई है. आशीष ठाकुर, अतुल दुबे, अजीत यादव, पुनीत सिंह, विकास सिंह ने भी प्राथमिकता दर्ज कराई है. बता दें फाइनल ईयर के छात्रों के लिए 1 सितंबर से छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी.

छात्रों ने शुरू की भूख हड़ताल
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के राजनीतिक विभाग की शोध प्रवेश परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्रों का धरना दूसरे दिन भी चलता रहा. छात्र देर शाम विश्वविद्यालय प्रभारी कुलपति प्रोफेसर बीके शुक्ला से मिलने पहुंचे, जहां बात न बनने पर छात्र ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए और देर रात भूख हड़ताल शुरू कर की.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार की रात दो हॉस्टलों के बीच जमकर मारपीट, बवाल और पत्थरबाजी हुई, जिसमें बिड़ला बी और राजा राममोहन राय हॉस्टल के छात्र घायल हो गए. बवाल के बाद दोनों हॉस्टल के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने 15 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. परिसर में अभी तनाव बरकरार है. इसलिए बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ पीएसी और कई थानों की फोर्स तैनात की गई है.

विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है. इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया है, जहां वह पूरे बवाल का सीसीटीवी कैमरा चेक कर रहे हैं. उसके साथ ही उन छात्रों को नोटिस दिया गया है, जिनकी हॉस्टलों में रहने की अवधि समाप्त हो गई है. ऐसे छात्रों को नोटिस दिया गया है. वह किसी भी हाल में 29 अगस्त तक हॉस्टल खाली कर दें, जिसमें बिड़ला अ, ब, स, लाल बहादुर शास्त्री और राजा राममोहन राय छात्रावास को भी नोटिस दिया गया है.

लंका थाना प्रभारी महेश कुमार पांडे ने बताया कि दोनों छात्रावासों में शांति व्यवस्था बनी हुई है. सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए पुलिसकर्मी और पीएसी को तैनात कर दिया गया है. मौके पर संबंधित अधिकारी दोनों हॉस्टलों के बीच गश्त कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- महरी गांव को बाढ़ और बारिश दे गई करोड़ों का जख्म, भ्रष्टाचार में बह गया 'बाढ़ खंड प्रोजेक्ट'

इन पर हुआ मुकदमा दर्ज
राजा राममोहन राय हॉस्टल के छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट, मारपीट, आगजनी और पिस्तौल से जान से मारने का प्रयास भी किया गया, जिसमें अभिषेक राय, आशीष राय, राहुल राय, नवीन राय, दर्शित पांडेय पर मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं 10 अज्ञात पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. उधर पोस्ट ग्रेजुएशन में भीष्म देव सिंह की ओर से तहरीर दी गई है. आशीष ठाकुर, अतुल दुबे, अजीत यादव, पुनीत सिंह, विकास सिंह ने भी प्राथमिकता दर्ज कराई है. बता दें फाइनल ईयर के छात्रों के लिए 1 सितंबर से छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी.

छात्रों ने शुरू की भूख हड़ताल
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के राजनीतिक विभाग की शोध प्रवेश परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्रों का धरना दूसरे दिन भी चलता रहा. छात्र देर शाम विश्वविद्यालय प्रभारी कुलपति प्रोफेसर बीके शुक्ला से मिलने पहुंचे, जहां बात न बनने पर छात्र ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए और देर रात भूख हड़ताल शुरू कर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.