वाराणसी: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इन दिनों वायरल हुई है. जिसमें एक पुलिसकर्मी प्यासे बेजुबान कुत्ते को हैंडपंप से पानी पिलाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के वायरल होते ही हेड कान्स्टेबल राम कुंवर यादव के इस सहृदयता की काफी तारीफ भी हो रही है. वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने भी हेड कांस्टेबल राम कुंवर यादव को इस नेक कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित
वहीं पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने हेड कान्स्टेबल द्वारा किये गए इस निःस्वार्थ भाव व पशुओं के प्रति इनकी उदारता को देख काफी प्रभावित हुए और हेड कॉन्स्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें-घटी है कोरोना संक्रमित होने की दर, बढ़ा है रिकवरी रेटः सीएम
कान्स्टेबल ने बेजुबान जानवर को पिलाया पानी
वहीं पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकांश पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर जनता को इस महामारी के प्रति जागरुक किया जा रहा है. वर्तमान में गर्मी का मौसम चल रहा है. ऐसे में हेड कांस्टेबल राम कुंवर यादव द्वारा प्यासे बेजुबान को नल चलाकर पानी पिलाया गया. जिससे पशुओं के प्रति इनकी सहृदयता परिलक्षित होती है.