वाराणसी: जिले के लोहता थाना क्षेत्र के चुरामनपुर में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बदमाश पिता के सामने से कार में बैठे बच्चे को लेकर फरार हो गया. बच्चे के अपहरण होने की खबर पीड़ित पिता ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है. जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
- मामला लोहता थाना क्षेत्र के चुरामनपुर का है.
- यहां बदमाश ने कार में बैठे ढाई साल के मासूम बच्चे को अगवा कर लिया.
- पीड़ित पिता ने बताया कि वह घर से कार से दवा लेने के लिए निकले थे.
- वह जैसे ही दवा की दुकान पर पहुंचे, वैसे ही एक बदमाश बच्चे के साथ कार को लेकर फरार हो गया.
- घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
- सूचना पर मंडुवाडीह, रोहनियां और लोहता थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया.
पढ़ें- हरदोई: दुकान पर सामान लेने गई छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म
बच्ची के मिलने से परिवार बेहद खुश
- पीड़ित पिता का कहना है कि उन्होंने आरोपी को पहले कभी नहीं देखा.
- बच्चे के सकुशल मिलने से परिवार बेहद खुश है.
- पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी को रोहनिया थाना ले गई और उससे पूछताछ कर रही है.
- पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.