वाराणसी: जनपद की लंका पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बीएचयू और आसपास के इलाकों से चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वर्तमान और पूर्व छात्र शामिल हैं, जिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वर्तमान समय में सोशल मीडिया के माध्यम से चोरी की गाड़ियों का खरीद-फरोख्त का यह गिरोह काम करता था.
पकड़े गए अभियुक्तों में विशाल कुमार सिंह सकरी कुदरा कैमूर बिहार, अविनाश कुमार सिंह कघवान रेहला पलामू झारखंड, जीतू कुमार छोटी सरिकपुर थाना मडल टाउन्स बक्सर, अभिषेक कुमार निमेज थाना बुतनपुर बक्सर बिहार के रहने वाले हैं.
विशाल सिंह ने बीएचयू से बीकॉम किया है और अविनाश सिंह ने भी बीएचयू से एमए में एंथ्रोपोलॉजी का छात्र है. यह दोनों विश्वविद्यालय के राजाराम हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे थे. हॉस्टल से ही दोनों अपने गैंग के साथ मिलकर बीएचयू हॉस्पिटल, नरिया, संकटमोचन और ट्रॉमा सेंटर के पास से मंडुआडीह तक कुल 9 गाड़ियां अब तक चोरी कर चुके हैं.
ये सभी गाड़ियां ये अभिषेक ओझा और जीतू के माध्यम से बेचते थे और उसे शराब के धंधे में प्रयोग करते थे. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि चोरी की गाड़ियों से प्राप्त पैसों को वह अपनी गर्लफ्रैंड, छात्रों को पार्टी देने और उनसे संरक्षण प्राप्त करने में खर्चा करते थे. अभियुक्तों के पास से 3 चोरी की बोलेरी और कुछ फर्जी मुहर और आधार कार्ड बरामद किया गया है.
इनके ऊपर विधिक कार्रवाई के साथ इनके रिकॉर्ड भी देखे जाएंगे और इनके ऊपर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश सिंह, एसपी सिटी