ETV Bharat / state

मनीष हत्याकांडः आरोपी दोस्तों को पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार - वाराणसी में क्राइम की ख़बर

वाराणसी में रेलवे क्रासिंग के पास मिली मनीष के शव मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी दोस्त
पुलिस गिरफ्त में आरोपी दोस्त
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 11:55 AM IST

वाराणसीः जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के पास मनीष कुमार शर्मा का शव मिला था. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला

डीसीपी काशी जोन अमित कुमार और एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने शिवपुर में शनिवार रात दोनों हत्यारोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. वहीं इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि शिवपुर थाना क्षेत्र के तहत रेलवे क्रासिंग के पास मनीष कुमार शर्मा नाम के शख्स की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस छानबीन में जुटी थी. वहीं विवेचना करने के बाद ये सामने आया था कि मृतक के ही दोस्त विजय और इसका एक साथी शोहित इन दोनों ने मिलकर मृतक की गाड़ी इंडिगो को लूटने के उद्देश्य से रात में फोन कर मनीष को बुलाया था. दोनों ने मिलकर उसे शराब पिलाई. इसके बाद गाड़ी में ही उसकी हत्याकर शव को फेंककर फरार हो गए थे. हत्या में इस्तेमाल गमछे और मृतक के मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने हत्यारोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें- बहनों के साथ छेड़खानी का भाइयों ने किया विरोध तो दबंगों ने मारी गोली

वाराणसीः जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के पास मनीष कुमार शर्मा का शव मिला था. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला

डीसीपी काशी जोन अमित कुमार और एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने शिवपुर में शनिवार रात दोनों हत्यारोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. वहीं इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि शिवपुर थाना क्षेत्र के तहत रेलवे क्रासिंग के पास मनीष कुमार शर्मा नाम के शख्स की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस छानबीन में जुटी थी. वहीं विवेचना करने के बाद ये सामने आया था कि मृतक के ही दोस्त विजय और इसका एक साथी शोहित इन दोनों ने मिलकर मृतक की गाड़ी इंडिगो को लूटने के उद्देश्य से रात में फोन कर मनीष को बुलाया था. दोनों ने मिलकर उसे शराब पिलाई. इसके बाद गाड़ी में ही उसकी हत्याकर शव को फेंककर फरार हो गए थे. हत्या में इस्तेमाल गमछे और मृतक के मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने हत्यारोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें- बहनों के साथ छेड़खानी का भाइयों ने किया विरोध तो दबंगों ने मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.