ETV Bharat / state

PM Modi Varanasi Visit : इस अनोखी योजना से अनाथ बच्चों को मिलेगा दादी का प्यार और बेसहारा को घर - दादी पोता थीम पार्क वाराणसी

पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी आ रहे हैं. वाराणसी दौरे के समय इस बार पीए मोदी वाराणसी को 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. इन योजनाओं में एक अहम योजना दादी पोता 'थीम पार्क' शामिल है, जानिए क्या है इसकी खासियत..

पीएम मोदी वाराणसी को सौंपेगे थीम पार्क
पीएम मोदी वाराणसी को सौंपेगे थीम पार्क
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 5:56 PM IST

वाराणसी : पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी आ रहे हैं. वाराणसी दौरे के समय इस बार पीए मोदी वाराणसी को 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी द्वारा काशी वासियों को सौंपी जाने वाली इन योजनाओं की हर तरफ चर्चा हो रही है. लेकिन इन योजनाओं में एक ऐसी भी योजना है, जो अपनी अलग खासियत के लिए चर्चा में है.
दरअसल, पीएम मोदी वाराणसी को दादी पोता 'थीम पार्क' की सौगात देंगे. इस योजना का कुल बजट मात्र 5 करोड़ रुपये हैं. पांच करोड़ की लागत से बनाए गए इस थीम पार्क में अनाथ बच्चों, वृद्ध, विधवा, बेसहारा महिलाओं को रहने का स्थान मिलेगा. दो मंजिला बिल्डिंग में खोले गए दुर्गाकुंड वृद्धा आश्रम का नाम दादी पोता 'थीम पार्क' रखा गया है. पांच करोड़ की लागत से बनी इस बिल्डिंग में अनाथ बच्चों को दादी का प्यार और बेसहारा वृद्ध महिलाओं या विधवा बुजुर्ग महिलाओं को पोते का प्यार मिलेगा. यह बिल्डिंग 5 साल तक के अनाथ बच्चों और वृद्ध महिलाओं के लिए आश्रय गृह के रूप में संचालित होगी.

पीएम मोदी वाराणसी को सौंपेगे थीम पार्क

दुर्गाकुंड वृद्धा आश्रम अधीक्षक देव शरण ने बताया कि इस बिल्डिंग में 50 बच्चे और 50 वृद्ध महिलाओं के रहने का इंतजाम किया गया है. बिल्डिंग में खाने-पीने के इंतजाम के साथ ही लिफ्ट और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. इसमें शिक्षा और ज्ञान के लिए लाइब्रेरी भी बनाई गई है. उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में 2 बड़े-बड़े हॉल हैं, जो वृद्ध महिलाओं के पूजा-पाठ और बच्चों के खेलने कूदने के लिए बनाए गए हैं.

सहायक परियोजना प्रबंधक जेपी सिंह ने बताया कि यूपी सरकार ने इस योजना की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन को दी थी. उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन ने इस पूरी बिल्डिंग को बनाया है. कोरोना महामारी के कारण इस प्रोजेक्ट में थोड़ी देरी हुई, लेकिन अब ये थीम पार्क बनकर तैयार हो गया है. इसमें वृद्ध महिलाओं को और बच्चों के रहने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं.

इसे पढ़ें- सीएम योगी आदियनाथ बोले, मंदिरों से कोई भूखा न जाए, बच्चों को मिले वैदिक ज्ञान

वाराणसी : पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी आ रहे हैं. वाराणसी दौरे के समय इस बार पीए मोदी वाराणसी को 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी द्वारा काशी वासियों को सौंपी जाने वाली इन योजनाओं की हर तरफ चर्चा हो रही है. लेकिन इन योजनाओं में एक ऐसी भी योजना है, जो अपनी अलग खासियत के लिए चर्चा में है.
दरअसल, पीएम मोदी वाराणसी को दादी पोता 'थीम पार्क' की सौगात देंगे. इस योजना का कुल बजट मात्र 5 करोड़ रुपये हैं. पांच करोड़ की लागत से बनाए गए इस थीम पार्क में अनाथ बच्चों, वृद्ध, विधवा, बेसहारा महिलाओं को रहने का स्थान मिलेगा. दो मंजिला बिल्डिंग में खोले गए दुर्गाकुंड वृद्धा आश्रम का नाम दादी पोता 'थीम पार्क' रखा गया है. पांच करोड़ की लागत से बनी इस बिल्डिंग में अनाथ बच्चों को दादी का प्यार और बेसहारा वृद्ध महिलाओं या विधवा बुजुर्ग महिलाओं को पोते का प्यार मिलेगा. यह बिल्डिंग 5 साल तक के अनाथ बच्चों और वृद्ध महिलाओं के लिए आश्रय गृह के रूप में संचालित होगी.

पीएम मोदी वाराणसी को सौंपेगे थीम पार्क

दुर्गाकुंड वृद्धा आश्रम अधीक्षक देव शरण ने बताया कि इस बिल्डिंग में 50 बच्चे और 50 वृद्ध महिलाओं के रहने का इंतजाम किया गया है. बिल्डिंग में खाने-पीने के इंतजाम के साथ ही लिफ्ट और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. इसमें शिक्षा और ज्ञान के लिए लाइब्रेरी भी बनाई गई है. उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में 2 बड़े-बड़े हॉल हैं, जो वृद्ध महिलाओं के पूजा-पाठ और बच्चों के खेलने कूदने के लिए बनाए गए हैं.

सहायक परियोजना प्रबंधक जेपी सिंह ने बताया कि यूपी सरकार ने इस योजना की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन को दी थी. उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन ने इस पूरी बिल्डिंग को बनाया है. कोरोना महामारी के कारण इस प्रोजेक्ट में थोड़ी देरी हुई, लेकिन अब ये थीम पार्क बनकर तैयार हो गया है. इसमें वृद्ध महिलाओं को और बच्चों के रहने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं.

इसे पढ़ें- सीएम योगी आदियनाथ बोले, मंदिरों से कोई भूखा न जाए, बच्चों को मिले वैदिक ज्ञान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.