ETV Bharat / state

PM Modi का वाराणसी में महिलाओं से सीधा संवाद लोकसभा चुनाव 2024 क्या कोई असर डालेगा? - संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वे काशी को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इसमें गंजारी में इंटरनेशनल स्टेडियम सबसे अहम माना जा रहा है. इसके साथ ही वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में लगभग 5000 महिलाओं से संवाद करेंगे. यह संवाद महिला आरक्षण बिल को लेकर होगा, जिसके माध्यम से पीएम मोदी महिलाओं को लोकसभा व राज्यसभा में मिलने वाले आरक्षण को बताने की कोशिश करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 1:26 PM IST

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर संवाददाता प्रतिमा तिवारी की खास रिपोर्ट

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी वाराणसी आते हैं तो अपने साथ कई योजनाओं की सौगात लेकर आते हैं. इस बार भी वे गंजारी स्टेडियम सहित कई योजनाएं काशी वासियों के लिए लेकर आ रहे हैं. इस दौरान उनका एक कार्यक्रम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का है. जहां पर लगभग 5000 महिलाओं से पीएम मोदी सीधा संवाद करेंगे. इसमें महिलाओं के लिए किए गए काम के साथ लोकसभा व राज्यसभा में महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण पर भी बात करेंगे.

पीएम मोदी की ओर से लागू की गईं महिलाओं के लिए योजनाएं
पीएम मोदी की ओर से लागू की गईं महिलाओं के लिए योजनाएं

पीएम मोदी जानते हैं कैसे योजनाओं को घर-घर पहुंचाना हैः राजनीतिक विश्लेषक प्रो. रवि प्रकाश पांडेय की मानें तो पीएम मोदी को यह पता है कि कैसे अपनी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है. उसका सबसे सीधा माध्यम होती हैं गृहणियां. इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है. हम-आप सभी जानते हैं कि किचन में अगर राशन पहुंच रहा है तो उसके लिए महिलाओं से अधिक कौन खुश रहेगा. जब गरीब के घर में खाना बनता है तो जाहिर सी बात है कि वे इसे लेकर खुश होंगे ही. ऊपर से सोने पर सुगाहा कि प्रधानमंत्री खुद उनसे इस बारे में बात करने चले आते हैं और सीधा संवाद काम कर जाता है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनाओं को चलाते हैं और उनका सीधा फीडबैक चुनावों में दिख जाता है.

योजनाएं, जिनसे महिलाओं को सीधा लाभ मिला

  • सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन- केंद्र सरकार ने साल 2020 में महिला अधिकारियों सेना में स्थायी कमीशन का रास्ता साफ कर दिया. केंद्र की मोदी सरकार ने सेना में प्रमुख पदों पर महिलाओं की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया था.
  • मैटरनिटी लीव 26 हफ्ते की- महिलाओं के हक में सरकार का ये सबसे बड़ा फैसला रहा है. मोदी सरकार ने सवैतनिक मातृत्व अवकाश की अवधि को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया. सरकार ने ये फैसला साल 2021 में लिया था.
  • तीन तलाक पर कानूनी पाबंदी- केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में तीन तलाक पर कानूनी पाबंदी लगाई. इससे मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसे सजा से बचने का रास्ता मिल गया. सरकार के इस फैसले का मुस्लिम समाज की महिलाओं ने दिल खोलकर स्वागत किया.
  • महिला आरक्षण बिल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बीते दिन संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किया. इस आरक्षण बिल के जरिए लोकसभा व राज्यसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई है. इसे साल 2024 के बाद अमल में लाया जाना है.
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना- पीएम मोदी की इस योजना के जरिए गर्भवती महिलाओं को और बच्चे के जन्म के बाद आर्थिक सहायता दी जाती है. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.0 में चयनित महिलाओं को 11 हजार की सहायता राशि दी जाएगी. प्रथम शिशु पर 5000 रुपये की सहायता राशि. वहीं दूसरा शिशु बेटी होने पर 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, जो कि पहले सिर्फ प्रथम शिशु पर ही था.

महिलाओं के हित में फैसले से सीधा जुड़ावः वाराणसी के राजनीतिक विश्लेषक यह भी कहते हैं कि जिस तरह से तीन तलाक का फैसला लिया गया था, वह अपने आप में मील का पत्थर साबित हुआ था. महिलाओं के हक में लिए गए इस फैसले ने मुस्लिम समेत अन्य महिलाओं के मन में इस सरकार के लिए जगह बनाई. हम ऐसा कह सकते हैं कि मोदी नाम ने महिलाओं के बीच काफी जगह बना ली. आप गौर करेंगे तो देखेंगे कि ज्यादातर कार्यक्रमों में महिलाओं के लिए योजनाओं की भरमार रहती है. मातृत्व वंदना, नारी शक्ति हो या फिर हर घर पानी और शौचालय. इन सभी योजनाओं ने महिलाओं को ही फायदा पहुंचाया है.

ये भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा आज, इंटरनेशल स्टेडियम समेत 1565 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर संवाददाता प्रतिमा तिवारी की खास रिपोर्ट

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी वाराणसी आते हैं तो अपने साथ कई योजनाओं की सौगात लेकर आते हैं. इस बार भी वे गंजारी स्टेडियम सहित कई योजनाएं काशी वासियों के लिए लेकर आ रहे हैं. इस दौरान उनका एक कार्यक्रम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का है. जहां पर लगभग 5000 महिलाओं से पीएम मोदी सीधा संवाद करेंगे. इसमें महिलाओं के लिए किए गए काम के साथ लोकसभा व राज्यसभा में महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण पर भी बात करेंगे.

पीएम मोदी की ओर से लागू की गईं महिलाओं के लिए योजनाएं
पीएम मोदी की ओर से लागू की गईं महिलाओं के लिए योजनाएं

पीएम मोदी जानते हैं कैसे योजनाओं को घर-घर पहुंचाना हैः राजनीतिक विश्लेषक प्रो. रवि प्रकाश पांडेय की मानें तो पीएम मोदी को यह पता है कि कैसे अपनी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है. उसका सबसे सीधा माध्यम होती हैं गृहणियां. इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है. हम-आप सभी जानते हैं कि किचन में अगर राशन पहुंच रहा है तो उसके लिए महिलाओं से अधिक कौन खुश रहेगा. जब गरीब के घर में खाना बनता है तो जाहिर सी बात है कि वे इसे लेकर खुश होंगे ही. ऊपर से सोने पर सुगाहा कि प्रधानमंत्री खुद उनसे इस बारे में बात करने चले आते हैं और सीधा संवाद काम कर जाता है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनाओं को चलाते हैं और उनका सीधा फीडबैक चुनावों में दिख जाता है.

योजनाएं, जिनसे महिलाओं को सीधा लाभ मिला

  • सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन- केंद्र सरकार ने साल 2020 में महिला अधिकारियों सेना में स्थायी कमीशन का रास्ता साफ कर दिया. केंद्र की मोदी सरकार ने सेना में प्रमुख पदों पर महिलाओं की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया था.
  • मैटरनिटी लीव 26 हफ्ते की- महिलाओं के हक में सरकार का ये सबसे बड़ा फैसला रहा है. मोदी सरकार ने सवैतनिक मातृत्व अवकाश की अवधि को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया. सरकार ने ये फैसला साल 2021 में लिया था.
  • तीन तलाक पर कानूनी पाबंदी- केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में तीन तलाक पर कानूनी पाबंदी लगाई. इससे मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसे सजा से बचने का रास्ता मिल गया. सरकार के इस फैसले का मुस्लिम समाज की महिलाओं ने दिल खोलकर स्वागत किया.
  • महिला आरक्षण बिल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बीते दिन संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किया. इस आरक्षण बिल के जरिए लोकसभा व राज्यसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई है. इसे साल 2024 के बाद अमल में लाया जाना है.
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना- पीएम मोदी की इस योजना के जरिए गर्भवती महिलाओं को और बच्चे के जन्म के बाद आर्थिक सहायता दी जाती है. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.0 में चयनित महिलाओं को 11 हजार की सहायता राशि दी जाएगी. प्रथम शिशु पर 5000 रुपये की सहायता राशि. वहीं दूसरा शिशु बेटी होने पर 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, जो कि पहले सिर्फ प्रथम शिशु पर ही था.

महिलाओं के हित में फैसले से सीधा जुड़ावः वाराणसी के राजनीतिक विश्लेषक यह भी कहते हैं कि जिस तरह से तीन तलाक का फैसला लिया गया था, वह अपने आप में मील का पत्थर साबित हुआ था. महिलाओं के हक में लिए गए इस फैसले ने मुस्लिम समेत अन्य महिलाओं के मन में इस सरकार के लिए जगह बनाई. हम ऐसा कह सकते हैं कि मोदी नाम ने महिलाओं के बीच काफी जगह बना ली. आप गौर करेंगे तो देखेंगे कि ज्यादातर कार्यक्रमों में महिलाओं के लिए योजनाओं की भरमार रहती है. मातृत्व वंदना, नारी शक्ति हो या फिर हर घर पानी और शौचालय. इन सभी योजनाओं ने महिलाओं को ही फायदा पहुंचाया है.

ये भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा आज, इंटरनेशल स्टेडियम समेत 1565 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.