ETV Bharat / state

PM Modi Varanasi Visit : कल आएंगे पीएम, मातृशक्ति से करेंगे संवाद, बड़ी योजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी (PM Modi Varanasi Visit) कल वाराणसी आएंगे. वह यहां करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा महिलाओं से भी बातचीत करेंगे.

PM Modi Varanasi Visit
PM Modi Varanasi Visit
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 9:49 PM IST

पीएम मोदी कल वाराणसी आएंगे.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (कल) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. जुलाई के बाद पीएम मोदी फिर से वाराणसी आ रहे हैं. वह 1200 करोड़ रुपए की लागत के 16 अटल आवासीय योजना की सौगात देने के साथ ही 450 करोड़ रुपए की लागत वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे. महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पांच महिलाओं से बातचीत भी करेंगे. संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में वह 5000 महिलाओं को आरक्षण बिल के संदर्भ में संबोधित भी करेंगे. 40 मिनट तक पीएम मोदी के इस आयोजन को लेकर भाजपा ने खास तैयारी की है.

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक सड़क मार्ग से जाएंगे : प्रधानमंत्री मोदी संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक सड़क मार्ग से जाएंगे. वापस भी सड़क मार्ग से आएंगे. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक अघोषित रोड शो करने की तैयारी की है. प्लान के तहत सड़क के दोनों छोर पर भाजपा कार्यकर्ता और आम पब्लिक अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद पहली बार वाराणसी आ रहे हैं. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस आयोजन को एक मास्टर प्लान के तौर पर देख रही है.

पीएम स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे.
पीएम स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे.

9 साल में 41 बार काशी आ चुके पीएम : महिला आरक्षण बिल से जुड़े सवालों के साथ महिलाओं को पीएम मोदी से संवाद के लिए तैयार किया है. महिलाओं से संवाद के लिए एक मंच भी बनाया जा रहा है. भाषण के बाद पीएम मोदी 5 महिलाओं से सीधा संवाद भी करेंगे. मंच के पीछे उसके लिए एक अलग से खास कमरा तैयार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी 9 साल में 41 बार काशी आ चुके हैं और यह उनका 42वां दौरा होगा. जुलाई के महीने में पीएम मोदी ने वाराणसी को लगभग 1700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी थी. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि काशी के लिए हमेशा से ही पीएम का आगमन खास रहा है. इस बार उनका आगमन विशेष है.

1650 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात : इस बार पीएम मोदी 1650 करोड़ की योजनाओं की सौगात वाराणसी को देने आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी इस आयोजन की बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है. पिछले 41 दौरे पर प्रधानमंत्री ने 9 सालों में 30000 करोड़ रुपए की बड़ी परियोजनाओं की सौगात बनारस को दी है. जिसमें 20000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है और 10000 करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम मोदी कल दोपहर 12:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग 6 घंटे तक बनारस में रहेंगे. इसमें गंजारी के क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मंच पर सचिन तेंदुलकर, मदनलाल, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, रोजर बिन्नी, समेत कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह भी मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं.
पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं.

एसपीजी की टीम ने किया तैयारियों का रिहर्सल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर आज एसपीजी की टीम ने विशेष रिहर्सल की है. रिहर्सल में हेलीकॉप्टर से वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के साथ ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की तैयारी को भी परखा गया है. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से लेकर संस्कृत यूनिवर्सिटी तक सड़क मार्ग से फ्लीट रिहर्सल करने के अलावा हेलीकॉप्टर की हेलीपैड पर लैंडिंग और टेक ऑफ की भी रिहर्सल की गई. भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री सबसे पहले गंजरी के क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे. पूरे कार्यक्रम स्थल को 24 ब्लॉक में बांटा गया है. 10000 से ज्यादा जवानों की तैनाती पूरे जिले में की गई है. जिसमें 15 आईपीएस अफसर को विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है. गैर जनपद से 12 पुलिस आयुक्त 25 डीएसपी 30 इंस्पेक्टर 750 सी 850 हेड कांस्टेबल और लगभग 7000 से ज्यादा कांस्टेबल के अलावा एक कंपनी पीएसी और पांच कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स को वाराणसी में तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें : जब स्वागत से पहले पीएम मोदी हुए नाराज, लगाई जोरदार डांट, ऐसा करने से किया मना

वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास में पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे तेंदुलकर और गावस्कर!

पीएम मोदी कल वाराणसी आएंगे.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (कल) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. जुलाई के बाद पीएम मोदी फिर से वाराणसी आ रहे हैं. वह 1200 करोड़ रुपए की लागत के 16 अटल आवासीय योजना की सौगात देने के साथ ही 450 करोड़ रुपए की लागत वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे. महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पांच महिलाओं से बातचीत भी करेंगे. संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में वह 5000 महिलाओं को आरक्षण बिल के संदर्भ में संबोधित भी करेंगे. 40 मिनट तक पीएम मोदी के इस आयोजन को लेकर भाजपा ने खास तैयारी की है.

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक सड़क मार्ग से जाएंगे : प्रधानमंत्री मोदी संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक सड़क मार्ग से जाएंगे. वापस भी सड़क मार्ग से आएंगे. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक अघोषित रोड शो करने की तैयारी की है. प्लान के तहत सड़क के दोनों छोर पर भाजपा कार्यकर्ता और आम पब्लिक अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद पहली बार वाराणसी आ रहे हैं. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस आयोजन को एक मास्टर प्लान के तौर पर देख रही है.

पीएम स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे.
पीएम स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे.

9 साल में 41 बार काशी आ चुके पीएम : महिला आरक्षण बिल से जुड़े सवालों के साथ महिलाओं को पीएम मोदी से संवाद के लिए तैयार किया है. महिलाओं से संवाद के लिए एक मंच भी बनाया जा रहा है. भाषण के बाद पीएम मोदी 5 महिलाओं से सीधा संवाद भी करेंगे. मंच के पीछे उसके लिए एक अलग से खास कमरा तैयार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी 9 साल में 41 बार काशी आ चुके हैं और यह उनका 42वां दौरा होगा. जुलाई के महीने में पीएम मोदी ने वाराणसी को लगभग 1700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी थी. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि काशी के लिए हमेशा से ही पीएम का आगमन खास रहा है. इस बार उनका आगमन विशेष है.

1650 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात : इस बार पीएम मोदी 1650 करोड़ की योजनाओं की सौगात वाराणसी को देने आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी इस आयोजन की बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है. पिछले 41 दौरे पर प्रधानमंत्री ने 9 सालों में 30000 करोड़ रुपए की बड़ी परियोजनाओं की सौगात बनारस को दी है. जिसमें 20000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है और 10000 करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम मोदी कल दोपहर 12:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग 6 घंटे तक बनारस में रहेंगे. इसमें गंजारी के क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मंच पर सचिन तेंदुलकर, मदनलाल, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, रोजर बिन्नी, समेत कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह भी मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं.
पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं.

एसपीजी की टीम ने किया तैयारियों का रिहर्सल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर आज एसपीजी की टीम ने विशेष रिहर्सल की है. रिहर्सल में हेलीकॉप्टर से वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के साथ ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की तैयारी को भी परखा गया है. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से लेकर संस्कृत यूनिवर्सिटी तक सड़क मार्ग से फ्लीट रिहर्सल करने के अलावा हेलीकॉप्टर की हेलीपैड पर लैंडिंग और टेक ऑफ की भी रिहर्सल की गई. भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री सबसे पहले गंजरी के क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे. पूरे कार्यक्रम स्थल को 24 ब्लॉक में बांटा गया है. 10000 से ज्यादा जवानों की तैनाती पूरे जिले में की गई है. जिसमें 15 आईपीएस अफसर को विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है. गैर जनपद से 12 पुलिस आयुक्त 25 डीएसपी 30 इंस्पेक्टर 750 सी 850 हेड कांस्टेबल और लगभग 7000 से ज्यादा कांस्टेबल के अलावा एक कंपनी पीएसी और पांच कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स को वाराणसी में तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें : जब स्वागत से पहले पीएम मोदी हुए नाराज, लगाई जोरदार डांट, ऐसा करने से किया मना

वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास में पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे तेंदुलकर और गावस्कर!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.