वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देव दीपावली के पर्व पर काशी आना सुनिश्चित हुआ है. प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे, वहां हेलीकॉप्टर से खजूरी जाएंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही एनएचआई सड़क का लोकार्पण भी करेंगे.
पीएम काशी विश्वनाथ धाम का करेंगे अवलोकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से डोमरी उतरेंगे, वहां से क्रूज़ से वह ललिता घाट जाएंगे, जहां से वे काशी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन करेंगे. इसके साथ ही वह बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन करेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी राजघाट पहुंचेंगे, जहां वह देव दीपावली का पहला दीप प्रज्वलित करेंगे. वहीं राजघाट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से वह संवाद भी करेंगे. पीएम घाट पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन भी करेंगे. उसके बाद क्रूज के जरिए सभी घाटों का अवलोकन करते हुए रविदास घाट तक जाएंगे, जहां बीच मे पड़ने वाले चेत सिंह घाट पर होने वाले लेजर शो का भी अवलोकन करेंगे.
सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो का प्रधानमंत्री करेंगे अवलोकन
रविदास घाट से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से होते हुए सारनाथ पहुंचेंगे, वहां पर लाइट एंड साउंड शो का वह अवलोकन करेंगे. इन सभी कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद रात्रि 9 बजे के आसपास प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.